{"_id":"6973d4f2814a95ba4105e31f","slug":"9-km-road-to-be-constructed-from-nahra-nahri-road-to-asoda-61-crore-approved-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120561-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: नाहरा-नाहरी रोड से आसौदा तक बनेगी 9 किलोमीटर सड़क, 61 करोड़ मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: नाहरा-नाहरी रोड से आसौदा तक बनेगी 9 किलोमीटर सड़क, 61 करोड़ मंजूर
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:37 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 81 : उत्तरी बाईपास के दोनों तरफ बनाई जाएगी सड़क। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। उत्तरी बाईपास के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी। यहां पर लंबे समय से प्रस्तावित सड़क निर्माण परियोजना को मंजूरी मिल गई है। सड़क निर्माण के लिए हाई पावर परचेज कमेटी ने टेंडर को अप्रूव कर दिया है। नाहरा-नाहरी रोड से आसौदा तक दोनों तरफ 9 मीटर की करीब 9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा जिस पर 61 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
टेंडर अप्रूवल के बाद अब परियोजना के धरातल पर उतरने का रास्ता साफ हो गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फरवरी में टेंडर अलॉट किया जाएगा जबकि मार्च से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा ताकि तय समय सीमा में सड़क का निर्माण पूरा किया जा सके।
यह सड़क उत्तरी बाईपास के रूप में विकसित होगी जिससे शहर के अंदर ट्रैफिक दबाव कम होगा। वर्तमान में इस्कॉन मंदिर के पास ड्रेन में बॉक्स डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। ड्रेन बॉक्स डालने का उद्देश्य जल निकासी की समस्या को दूर करना है।
हंसेट
व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा
ड्रेन पर 11 पुल और दोनों किनारों पर 27-27 फिट की सड़क बनाने को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है। वेस्ट जुआं ड्रेन पर उत्तरी बाईपास बनाने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी और यह दो चरणों में पूरा होना है। इस सड़क के निर्माण से हजारों वाहन चालकों को सीधा लाभ मिलेगा। नाहरा-नाहरी रोड, आसौदा और आसपास के ग्रामीण इलाकों से आने-जाने वाले लोगों को अब शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। लाइनपार के विकास नगर निवासी जगदीश कुमार, विकास शर्मा, राहुल देव का कहना है कि उत्तरी बाईपास बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
वर्जन
बहादुरगढ़ में वेस्ट जुआं ड्रेन के दोनों ओर बनने वाली 9-9 मीटर चौड़ी सड़कों के लिए हाई पावर परचेज कमेटी ने टेंडर को मंजूरी दे दी है। 61 करोड़ रुपये के एस्टीमेट वाले इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में आसौदा से नाहरा-नाहरी रोड तक की सड़क का निर्माण होगा। जो शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने में सहायक होगा। फरवरी में टेंडर अलॉट किया जाएगा। मार्च में कार्य शुरू होगा। -अनिल रोहिल्ला, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी बहादुरगढ़।
Trending Videos
टेंडर अप्रूवल के बाद अब परियोजना के धरातल पर उतरने का रास्ता साफ हो गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फरवरी में टेंडर अलॉट किया जाएगा जबकि मार्च से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा ताकि तय समय सीमा में सड़क का निर्माण पूरा किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह सड़क उत्तरी बाईपास के रूप में विकसित होगी जिससे शहर के अंदर ट्रैफिक दबाव कम होगा। वर्तमान में इस्कॉन मंदिर के पास ड्रेन में बॉक्स डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। ड्रेन बॉक्स डालने का उद्देश्य जल निकासी की समस्या को दूर करना है।
हंसेट
व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा
ड्रेन पर 11 पुल और दोनों किनारों पर 27-27 फिट की सड़क बनाने को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है। वेस्ट जुआं ड्रेन पर उत्तरी बाईपास बनाने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी और यह दो चरणों में पूरा होना है। इस सड़क के निर्माण से हजारों वाहन चालकों को सीधा लाभ मिलेगा। नाहरा-नाहरी रोड, आसौदा और आसपास के ग्रामीण इलाकों से आने-जाने वाले लोगों को अब शहर के अंदर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। लाइनपार के विकास नगर निवासी जगदीश कुमार, विकास शर्मा, राहुल देव का कहना है कि उत्तरी बाईपास बनने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
वर्जन
बहादुरगढ़ में वेस्ट जुआं ड्रेन के दोनों ओर बनने वाली 9-9 मीटर चौड़ी सड़कों के लिए हाई पावर परचेज कमेटी ने टेंडर को मंजूरी दे दी है। 61 करोड़ रुपये के एस्टीमेट वाले इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में आसौदा से नाहरा-नाहरी रोड तक की सड़क का निर्माण होगा। जो शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने में सहायक होगा। फरवरी में टेंडर अलॉट किया जाएगा। मार्च में कार्य शुरू होगा। -अनिल रोहिल्ला, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी बहादुरगढ़।