{"_id":"681d1154036b481e730931c8","slug":"all-three-accused-in-nidhi-murder-case-sent-to-dulina-jail-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-121584-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: निधि हत्याकांड में तीनों आरोपियों को भेजा दुलीना जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: निधि हत्याकांड में तीनों आरोपियों को भेजा दुलीना जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 09 May 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
साल्हावास। धारौली में 27 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में हिमांशु उर्फ निधि की मौत के मामले में मुख्य आरोपी कोमल के जेठ नरेंद्र व उनके दो सहयोगियों को पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद न्यायालय में पेश कर दुलीना जेल भेज दिया है। दूसरी तरफ कोमल की हालत में सुधार अवश्य है, लेकिन बयान दर्ज करवाने में असमर्थ है।
इस मामले में मुख्य आरोपी नरेंद्र को लेकर पुलिस ने पहले सीन रिक्रिएट करवाया था और उसके अगले दिन बुधवार को वारदात में नरेंद्र के सहयोगी रहे आशीष और विकास का लेकर पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया जा चुका है। घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी हिमांशु उर्फ निधि की बड़ी बहन कोमल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। उसने वीडियो कॉल के माध्यम से इशारों में परिजनों से हालचाल भी जाना। संकेत के माध्यम से उसने बताया कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी। दूसरी तरफ डॉक्टर टीम अभी भी कोमल को फिजिकली फिट करार नहीं दे रही है।
कोमल के बयानों का इंतजार कर रहे हैं पुलिस अधिकारी व परिजन
मामले में पुलिस अधिकारी व जांच अधिकारी कोमल के बयानों का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि एकमात्र कोमल ही है, जो इस घटना की चश्मदीद गवाह है कि उस रात आखिर किस तरह यह घटना घटित हुई और कैसे आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
इस मामले में मुख्य आरोपी नरेंद्र को लेकर पुलिस ने पहले सीन रिक्रिएट करवाया था और उसके अगले दिन बुधवार को वारदात में नरेंद्र के सहयोगी रहे आशीष और विकास का लेकर पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया जा चुका है। घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी हिमांशु उर्फ निधि की बड़ी बहन कोमल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। उसने वीडियो कॉल के माध्यम से इशारों में परिजनों से हालचाल भी जाना। संकेत के माध्यम से उसने बताया कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी। दूसरी तरफ डॉक्टर टीम अभी भी कोमल को फिजिकली फिट करार नहीं दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोमल के बयानों का इंतजार कर रहे हैं पुलिस अधिकारी व परिजन
मामले में पुलिस अधिकारी व जांच अधिकारी कोमल के बयानों का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि एकमात्र कोमल ही है, जो इस घटना की चश्मदीद गवाह है कि उस रात आखिर किस तरह यह घटना घटित हुई और कैसे आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।