सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Retired soldier brutally murdered in Bahadurgarh of Haryana

बेरहमी से हत्या: सोते हुए सेवानिवृत्त फौजी को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, दीवारों पर भी लगे थे खुन के छींटे

संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)  Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 27 Jan 2022 08:35 PM IST
सार

मृतक बहादुरगढ़ के अस्पताल का मालिक था। मृतक का एक बेटा नागरिक अस्पताल गुरुग्राम में ईएनटी डॉक्टर है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Retired soldier brutally murdered in Bahadurgarh of Haryana
अस्पताल में महेंद्र सिंह के शव के पोस्टमार्टम के दौरान खड़े परिजन, महेंद्र सिंह फाइल फोटो। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के बहादुरगढ़ में निकटवर्र्ती गांव डाबौदा खुर्द में 70 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी महेंद्र की अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वह घर से कुछ दूर अपने घेर में स्थित कमरे में सो रहे थे। हमलावर मौत होने तक महेंद्र पर हमला करते रहे। जिस कमरे में मृतक का शव मिला है उसमें फर्श पर खून बिखरा हुआ मिला। दीवारों पर खून के छींटे लगे थे। सुबह उनकी पत्नी बाला देवी व बेटा अमन सिंह चाय लेकर घेर में गए तो खून से लथपथ महेंद्र का शव देखकर धक्का लगा।

Trending Videos


उनसे सूचना पाकर बाकी परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। एएसपी बादली, थाना सदर बहादुरगढ़ से एसएचओ और सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक लैब की टीम और पुलिस के खोजी कुत्ते से भी जांच करवाई गई। घटनास्थल से वारदात से जुड़े सबूत जुटाए गए हैं। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


हत्या के पुष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पैसों के लेनदेन की दृष्टि से भी जांच की जा रही है, मगर अभी परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। हत्या के कारणों और हत्यारों का सुराग लगवाने के लिए पुलिस की कई टीमें जुट गई हैं। एफआईआर के मुताबिक महेंद्र शहर में झज्जर रोड स्थित स्वास्तिक अस्पताल के मालिक थे।

उनके एक पुत्र नागरिक अस्पताल गुरुग्राम में ईएनटी विशेषज्ञ हैं और एक बेटा अमन सिंह बहादुरगढ़ स्थित स्वास्तिक अस्पताल में केमिस्ट की दुकान चलाते हैं। लगभग 70 वर्षीय महेंद्र पुत्र केहर सिंह वायु सेना से रिटायर्ड थे। वह हर रोज की तरह बुधवार रात को अपने घर से कुछ दूर घेर में सोने गए थे।

उनके पुत्र अमन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें कहा गया है कि हत्यारे उनके पिता के 10 हजार रुपये भी ले गए। महेंद्र सिंह का शव कमरे में फर्श पर पड़ा था। सिर फटा हुआ था। पेट में तेज धार औजार/हथियार का गहरा घाव था। हमलावरों ने शरीर के अन्य हिस्सों में भी वारे किए और मौत के घाट उतार कर फरार हो गए।

गुरुवार घनी सुबह उनकी पत्नी बाला देवी व बेटा अमन सिंह चाय देने के लिए घेर में स्थित कमरे में गई तो अंदर का नजारा देखकर चीख निकल गई। कमरे में उनके पति महेंद्र का खून से लथपथ शव पड़ा था। उन्होंने रोते-चिल्लाते हुए परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। वे भी तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल और शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या काफी थी और उन्होंने लाठी, तेजधार वस्तु और भारी चीज से भी महेंद्र सिंह पर वार किए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed