{"_id":"68c33e5a1bc01d503f0b6715","slug":"khushi-won-in-rangoli-sanjana-in-clay-modelling-and-yogesh-in-poster-making-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-117400-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: रंगोली में खुशी, क्ले मॉडलिंग में संजना और पोस्टर मेकिंग में योगेश ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: रंगोली में खुशी, क्ले मॉडलिंग में संजना और पोस्टर मेकिंग में योगेश ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:55 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 60 : प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थी। स्रोत कॉलेज
विज्ञापन
बहादुरगढ़। राजकीय महाविद्यालय में हुए दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का वीरवार को समापन हो गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। भजन, गीत, तबला वादन, नृत्य, समूह नृत्य, हरियाणवीं नाटक में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंगोली में खुशी ने, क्ले मॉडलिंग में संजना ने, पोस्टर मेकिंग में योगेश ने पहला स्थान हासिल किया।
प्रतिभा खोज कार्यक्रम प्रभारी किरण बाला ने कहा कि कला हमारी संस्कृति की पहचान है इसलिए महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाती हैं।
मंच संचालन डाॅ. मंजू दलाल ने किया। महाविद्यालय की सहायक प्रो. और पीआरओ डाॅ. मोनिका ने बताया कि रंगोली में खुशी ने पहला स्थान, अंजलि और संजन ने द्वितीय व खुशबू, मुस्कान और अंशी ने तृतीय स्थान पाया।
मेहंदी प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, डिम्पी, नेहा द्वितीय व मुस्कान, संजना तृतीय स्थान पर रहीं। क्ले मॉडलिंग में संजना ने प्रथम, मुस्कान द्वितीय, मनीषा तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में योगेश प्रथम, रिशु, अंशी, ललित द्वितीय व काजल तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं बुधवार को हुई प्रतियोगिता दौरान कविता पाठ हिंदी में सुभिक्षा बीए प्रथम वर्ष ने पहला स्थान, अंश बीएससी तृतीय वर्ष ने दूसरा स्थान और बीएससी प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणवीं कविता में वैष्णवीं बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम, महक बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय व मिनाक्षी ने बीबीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण में दीपिका बीबीए तृतीय वर्ष ने पहला, केशव बीएससी प्रथम वर्ष ने दूसरा, संजना बीबीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान पाया।
अंग्रेजी भाषण में दीपिका बीबीए तृतीय वर्ष, संजना बीए तृतीय वर्ष व वैष्णवीं बीए तृतीय वर्ष ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता में दीपिका ने पहला, वैष्णवीं ने दूसरा स्थान पाया।
संस्कृत श्लोक उच्चारण में रमनदीप बीकॉम प्रथम ने पहला, नेहा बीए द्वितीय वर्ष ने दूसरा, रितु सबरवाल बीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान व समीर बीए प्रथम वर्ष ने सांत्वना पुरस्कार पाया। संस्कृत भाषण में नेहा बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, रितु सबरवाल ने द्वितीय व कामिनी ने तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागी व विजेताओं को महाविद्यालय स्टॉफ ने बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

Trending Videos
प्रतिभा खोज कार्यक्रम प्रभारी किरण बाला ने कहा कि कला हमारी संस्कृति की पहचान है इसलिए महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच संचालन डाॅ. मंजू दलाल ने किया। महाविद्यालय की सहायक प्रो. और पीआरओ डाॅ. मोनिका ने बताया कि रंगोली में खुशी ने पहला स्थान, अंजलि और संजन ने द्वितीय व खुशबू, मुस्कान और अंशी ने तृतीय स्थान पाया।
मेहंदी प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, डिम्पी, नेहा द्वितीय व मुस्कान, संजना तृतीय स्थान पर रहीं। क्ले मॉडलिंग में संजना ने प्रथम, मुस्कान द्वितीय, मनीषा तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में योगेश प्रथम, रिशु, अंशी, ललित द्वितीय व काजल तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं बुधवार को हुई प्रतियोगिता दौरान कविता पाठ हिंदी में सुभिक्षा बीए प्रथम वर्ष ने पहला स्थान, अंश बीएससी तृतीय वर्ष ने दूसरा स्थान और बीएससी प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणवीं कविता में वैष्णवीं बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम, महक बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय व मिनाक्षी ने बीबीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण में दीपिका बीबीए तृतीय वर्ष ने पहला, केशव बीएससी प्रथम वर्ष ने दूसरा, संजना बीबीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान पाया।
अंग्रेजी भाषण में दीपिका बीबीए तृतीय वर्ष, संजना बीए तृतीय वर्ष व वैष्णवीं बीए तृतीय वर्ष ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता में दीपिका ने पहला, वैष्णवीं ने दूसरा स्थान पाया।
संस्कृत श्लोक उच्चारण में रमनदीप बीकॉम प्रथम ने पहला, नेहा बीए द्वितीय वर्ष ने दूसरा, रितु सबरवाल बीए तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान व समीर बीए प्रथम वर्ष ने सांत्वना पुरस्कार पाया। संस्कृत भाषण में नेहा बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, रितु सबरवाल ने द्वितीय व कामिनी ने तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागी व विजेताओं को महाविद्यालय स्टॉफ ने बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।
-फोटो 60 : प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थी। स्रोत कॉलेज