{"_id":"68c72bebaa9ec5a8430d44e2","slug":"mata-prasad-shukla-was-honored-in-the-short-story-conference-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-117483-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: लघु कथा सम्मेलन में माता प्रसाद शुक्ल हुए सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: लघु कथा सम्मेलन में माता प्रसाद शुक्ल हुए सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 15 Sep 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 67 : सिरसा में सम्मानित हुए साहित्यकार माता प्रसाद शुक्ल। विज्ञप्ति
विज्ञापन
बहादुरगढ़। सिरसा में हिंदी दिवस पर हरियाणा प्रादेशिक लघु कथा मंच की ओर से अखिल भारतीय लघु कथा सम्मेलन किया गया। इसमें बहादुरगढ़ निवासी और हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार माता प्रसाद शुक्ल को लघु कथा लेखन में दिए गए योगदान के लिए लघु कथा सेवी सम्मान दिया गया।
शुक्ल की अनेक विधाओं में डेढ़ दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। आयोजन में मुख्यातिथि राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामकुमार घोटड़ रहे। अध्यक्षता सिरसा के जयदेव सहदेव जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान ललित मोहन जैन ने की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानिया के रिटायर्ड प्रिंसिपल पवन कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
सम्मेलन में हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. डॉ. रूप देवगन, डॉ. शील कौशिक, हरीश सेठी झिलमिल, डॉ. ज्ञान प्रकाश पीयूष, पंजाब के योगीराज प्रभाकर व मध्य प्रदेश के अनेक साहित्यकार शामिल हुए। इसमें हरियाणा प्रादेशिक लघुकथा मंथ, सिरसा के प्रो. रूप देवगुण संरक्षक व मुख्य संयोजक डॉ. शील कौशिक संयोजक, हरीश सेठी झिलमिल सह संयोजक, प्रो. (डॉ.) आरती बंसल उप संयोजक का सहयोग रहा।

Trending Videos
शुक्ल की अनेक विधाओं में डेढ़ दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। आयोजन में मुख्यातिथि राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामकुमार घोटड़ रहे। अध्यक्षता सिरसा के जयदेव सहदेव जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान ललित मोहन जैन ने की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानिया के रिटायर्ड प्रिंसिपल पवन कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सम्मेलन में हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. डॉ. रूप देवगन, डॉ. शील कौशिक, हरीश सेठी झिलमिल, डॉ. ज्ञान प्रकाश पीयूष, पंजाब के योगीराज प्रभाकर व मध्य प्रदेश के अनेक साहित्यकार शामिल हुए। इसमें हरियाणा प्रादेशिक लघुकथा मंथ, सिरसा के प्रो. रूप देवगुण संरक्षक व मुख्य संयोजक डॉ. शील कौशिक संयोजक, हरीश सेठी झिलमिल सह संयोजक, प्रो. (डॉ.) आरती बंसल उप संयोजक का सहयोग रहा।