सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Rohtak businessman kidnapped along with his car on Bahadurgarh bypass, car looted and left in Matan village

Jhajjar-Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ में बाईपास पर रोहतक के व्यापारी का कार समेत अपहरण, कार लूटकर मातन गांव में छोड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़ Updated Fri, 09 May 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
Rohtak businessman kidnapped along with his car on Bahadurgarh bypass, car looted and left in Matan village
फोटो 68: बहादुरगढ़ बाईपास पर दिल्ली के व्यक्ति के साथ हुई कार लूट के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अ
loader
Trending Videos
बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के बाईपास पर नजफगढ़ रोड पर बने फ्लाईओवर पर वीरवार की शाम बड़ी वारदात हो गई। यहां एक कार सवार तीन बदमाशों ने गांव सुनारिया रोहतक के एक व्यापारी का कार समेत अपहरण कर लिया और बाद में बहादुरगढ़-बेरी मार्ग पर मातन गांव के पास उसे नीचे उतारकर कार लूट ले गए।
Trending Videos


सूचना पुलिस को मिली तो बहादुरगढ़ के कई थानों की पुलिस के अलावा उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांच शुरू की गई है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। वारदात संदीप कुमार गांव सुनारिया रोहतक के साथ हुई है, वह हाल में दिल्ली के हरि नगर में रहते हंै और वीरवार को अपने गांव रोहतक आए हुए थे। शाम के समय जब वह रोहतक से दिल्ली के लिए जा रहे थे तो बहादुरगढ़ बाईपास पर उनकी कार के आगे बदमाशों ने अपनी कार खड़ी कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

संदीप के अनुसार उस कार में तीन युवक सवार थे। उनमें से दो उसकी गाड़ी के पास आए और अंदर आकर बैठ गए। उन्होंने हथियार के बल पर गाड़ी घुमाने को कहा और उनको वे मातन गांव के पास ले गए। उनके साथ मार पिटाई भी की गई। बाद में वे उनकोे मातन गांव में उतारकर गाड़ी लेकर फरार हो गए।

जैसे तैसे वह मांडोठी पुलिस चौकी पहुंचे और अधिकारियों को अपने साथ हुई आपबीती सुनाई। बाद में थाना शहर पुलिस और सेक्टर 9 चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर सीपी राजश्री, सीपी क्राइम जसलीन कौर, बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा के अलावा थाना शहर एसएचओ हरेश कुमार समेत सीआईए पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने संदीप कुमार को मौके पर ले जाकर भी जांच की। आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीआईए 1, 2, थाना शहर, स्पेशल स्टाफ की टीम जुट गई है। अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कई मार्गों के सीसीटीवी खंगालने के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी छानबीन शुरू कर दी है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।


बहादुरगढ़ बाईपास पर एक व्यक्ति की कार लूटने की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है। आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के लिए सीआईए 1,2, थाना शहर और स्पेशल स्टाफ जुट गई है। आसपास सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को पहचान करने हुए गिरफ्तार किया जाएगा।
- मयंक मिश्रा, डीसीपी बहादुरगढ़।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed