{"_id":"691b7a3c92707b18c30894e0","slug":"bar-work-suspended-following-death-of-advocates-son-jind-news-c-199-1-sroh1006-144011-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: अधिवक्ता के बेटे की मौत पर बार का वर्क सस्पेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: अधिवक्ता के बेटे की मौत पर बार का वर्क सस्पेंड
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
17जेएनडी02-वर्क सस्पेंड के चलते खाली पड़ी बार की कुर्सियां। संवाद
विज्ञापन
जींद। कुरुक्षेत्र में अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा के बेटे 22 वर्षीय अक्षय की दुर्घटना में मौत हो होने के कारण जिला बार में सोमवार को वर्क सस्पेंड रहा। इसके कारण अधिवक्ताओं ने सोमवार को होने वाली सुनवाई को रद्द कर दिया गया।
अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा का बेटा अक्षय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में वकालत की पढ़ाई कर रहा था। तीन दिन पहले वह बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बाजार गया हुआ था। इस दौरान एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए वहां के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां वह उपचाराधीन थे, लेकिन उनकी हालत में सुधान नहीं हो पाया। सोमवार को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बार वर्क सस्पेंड होने से लोगों को परेशानी हुई क्योंकि दो दिन के बाद कोर्ट खुला था और सोमवार के चलते काफी केस लगे हुए थे। इसको लेकर बार प्रधान अधिवक्ता विकास लोहान, जेपी जांगड़ा, अधिवक्ता नरेंद्र सिंहमार, घनश्याम गोयल, पंकज मुंडे, विनोद टिंडल, सतीश नरवाल, सुनील बामणिया ने गहरी संवेदनाएं प्रकट की।
Trending Videos
अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा का बेटा अक्षय कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में वकालत की पढ़ाई कर रहा था। तीन दिन पहले वह बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बाजार गया हुआ था। इस दौरान एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए वहां के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां वह उपचाराधीन थे, लेकिन उनकी हालत में सुधान नहीं हो पाया। सोमवार को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बार वर्क सस्पेंड होने से लोगों को परेशानी हुई क्योंकि दो दिन के बाद कोर्ट खुला था और सोमवार के चलते काफी केस लगे हुए थे। इसको लेकर बार प्रधान अधिवक्ता विकास लोहान, जेपी जांगड़ा, अधिवक्ता नरेंद्र सिंहमार, घनश्याम गोयल, पंकज मुंडे, विनोद टिंडल, सतीश नरवाल, सुनील बामणिया ने गहरी संवेदनाएं प्रकट की।