{"_id":"68c693268da0cc9e2e0ee0c5","slug":"accused-who-absconded-after-encounter-with-haryana-stf-in-haridwar-shot-himself-and-died-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: एसटीएफ के साथ हरिद्वार में मुठभेड़... फरार हुए आरोपी सुनील कपूर ने खुद को मारी गोली, मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: एसटीएफ के साथ हरिद्वार में मुठभेड़... फरार हुए आरोपी सुनील कपूर ने खुद को मारी गोली, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा एसटीएफ के साथ एनकाउंट के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार से फरार हुए आरोपी की मौत हो गई। आरोपी सुनील कपूर ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी है।

आरोपी सुनील कपूर की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड के हरिद्वार में हरियाणा एसटीएफ के साथ मुठभेड़ के बाद फरार हुए आरोपी सुनील कपूर ने देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई। घटना देहरादून के लक्ष्मण चौक के आसपास बताई जा रही है। आरोपी लाइसेंसी पिस्टल के साथ फरार हुआ था। हरिद्वार से पुलिस की एक टीम देहरादून के लिए रवाना हो गई है।

Trending Videos
इससे पहले हरियाणा एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार पहुंचकर मामले की पड़ताल की। शनिवार की शाम हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान हरियाणा क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी सुरेंद्र को गोली मारकर फरार हुए सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर के खिलाफ टीम के एक सदस्य पीएसआई मनीष कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि सुनील ने अपनी लाइसेंस से पिस्तौल से सीआईए कर्मी को गोली मारी थी। एम्स रिषिकेश में भर्ती सुरेंद्र की हालत अब पहले से बेहतर है। देर रात तक पुलिस टीमें फरार बदमाश की तलाश में सर्च अभियान चलाए रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। हरियाणा के जींद के आशरी गेट का रहने वाले आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। देर रात हरियाणा एसटीएफ की टीम ने भी हरिद्वार पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी।
एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुनील कपूर ने खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई। सीआईए पुलिसकर्मी को गोली मार घायल करने के बाद से सुनील कपूर फरार चल रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।