सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Daylight firing in Narwana of Jind Jain cloth merchant was demanded to pay a ransom of 50 lakh rupees

जींद के नरवाना में दिनदहाड़े फायरिंग: जैन कपड़ा व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग, दुकान मालिक को दी पर्ची

संवाद न्यूज एजेंसी, नरवाना (जींद) Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 14 Dec 2025 02:03 PM IST
सार

दुकान मालिक नरेश जैन ने बताया कि करीब दो साल पहले भी उनसे फिरौती मांगी गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। अब दोबारा इस तरह की घटना से व्यापारी वर्ग में भारी रोष है। घटना के बाद रेलवे रोड और आसपास के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

विज्ञापन
Daylight firing in Narwana of Jind Jain cloth merchant was demanded to pay a ransom of 50 lakh rupees
घटना की सीसीटीवी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नरवाना के व्यस्त रेलवे रोड पर अपोलो चौक के पास स्थित जैन कपड़ों की दुकान पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाश ने दुकान पर फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया और मौके पर एक दुकान मालिक को पर्ची देकर भी गया जिसमें 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पर्ची में तीन दिन के भीतर रकम देने की धमकी भी दी गई है।

Trending Videos


घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों में भय का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और विशेष पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फायरिंग की सूचना पर स्थानीय विधायक एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी मौके पर पहुंचे और दुकान मालिक नरेश जैन से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




दुकान मालिक नरेश जैन ने बताया कि करीब दो साल पहले भी उनसे फिरौती मांगी गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। अब दोबारा इस तरह की घटना से व्यापारी वर्ग में भारी रोष है। घटना के बाद रेलवे रोड और आसपास के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पुलिस अधिकारियों को व्यापारी को उचित सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दुकानदार डर के माहौल में न रहें और निर्भीक होकर अपना व्यापार करें।

पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। उधर, व्यापारियों ने एकजुट होकर फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed