{"_id":"697bc706e7416fba6e0948a5","slug":"hafed-employees-demanded-the-implementation-of-the-job-security-act-jind-news-c-199-1-sroh1006-147698-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: हैफेड कर्मचारियों ने की जॉब सिक्योरिटी एक्ट लागू करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: हैफेड कर्मचारियों ने की जॉब सिक्योरिटी एक्ट लागू करने की मांग
विज्ञापन
29जेएनडी20-डीआरओ राजकुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी। स्रोत कर्मचारी
विज्ञापन
नरवाना। हैफेड कर्मचारियों ने जॉब सिक्योरिटी एक्ट लागू न होने पर रोष प्रकट किया। उन्होंने वीरवार को मुख्यमंत्री के नाम डीआरओ राजकुमार को ज्ञापन दिया। कर्मचारी राजेश गौतम, राजीव, सुनील, नवीन ने मुख्यमंत्री से मांग की कि हेफेड विभाग में जॉब सिक्योरिटी एक्ट को शीघ्र लागू करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि वे सभी एचकेआरएन के माध्यम से हेफेड में कार्यरत हैं और एक्ट के प्रावधानों के अनुसार उनकी पांच वर्ष की सेवा 14 अगस्त 2024 को पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद उन्हें अब तक जॉब सिक्योरिटी एक्ट का लाभ नहीं मिल पाया है।
सरकार की ओर से विधानसभा में जॉब सिक्योरिटी एक्ट 17/2024 को कानूनी रूप से पारित कर लागू किया जा चुका है। साथ ही, चीफ सेक्रेटरी हरियाणा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस एक्ट का लाभ सभी बोर्डों, निगमों और विभागों में पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए।
इस पोर्टल का उद्घाटन 25 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री ने किया था। आरोप लगाया गया कि निर्धारित समय सीमा के बावजूद हफेड विभाग के मुख्यालय पंचकूला ने अभी तक पोर्टल को अपनाया नहीं है जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। इस अवसर पर अनिल, देवेंद्र, संजय, प्रदीप और सुखविंदर मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि वे सभी एचकेआरएन के माध्यम से हेफेड में कार्यरत हैं और एक्ट के प्रावधानों के अनुसार उनकी पांच वर्ष की सेवा 14 अगस्त 2024 को पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद उन्हें अब तक जॉब सिक्योरिटी एक्ट का लाभ नहीं मिल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार की ओर से विधानसभा में जॉब सिक्योरिटी एक्ट 17/2024 को कानूनी रूप से पारित कर लागू किया जा चुका है। साथ ही, चीफ सेक्रेटरी हरियाणा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस एक्ट का लाभ सभी बोर्डों, निगमों और विभागों में पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए।
इस पोर्टल का उद्घाटन 25 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री ने किया था। आरोप लगाया गया कि निर्धारित समय सीमा के बावजूद हफेड विभाग के मुख्यालय पंचकूला ने अभी तक पोर्टल को अपनाया नहीं है जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। इस अवसर पर अनिल, देवेंद्र, संजय, प्रदीप और सुखविंदर मौजूद रहे।