{"_id":"697bd1a53d599c01ca0d5dc9","slug":"the-admission-schedule-for-private-schools-under-the-chirag-scheme-has-been-released-jind-news-c-199-1-sroh1009-147696-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। चिराग योजना के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के दाखिले के लिए 29 जनवरी को शेड्यूल जारी हो गया है। इसके तहत स्कूलों को विद्यार्थियों को दाखिला देने की अपनी सहमति विभाग की वेबसाइट पर 15 फरवरी तक दर्ज करनी होगी।
सभी स्कूलों की जानकारी वेबसाइट पर अपडेट होने के बाद शिक्षा निदेशालय कक्षा अनुसार घोषित सीटों का विवरण पोर्टल पर अपलोड करेगा। संबंधित विद्यालय 10 मार्च से अपने नोटिस बोर्ड पर खाली सीटों की जानकारी चस्पा करेंगे।
अभिभावक व विद्यार्थी 13 मार्च से 30 मार्च तक सहमति देने वाले निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। यदि किसी विद्यालय में सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो वहां एक अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच लॉटरी के माध्यम से ड्रा निकाला जाएगा। ड्रा की तिथि व समय की सूचना अभिभावकों को पहले से दी जाएगी और उनकी उपस्थिति में प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
30 अप्रैल तक विभागीय पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य
विद्यालयों की ओर से एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सफल विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। मुख्य सूची में चयनित विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक दाखिला नहीं लेते हैं तो उनकी रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दाखिला दिया जाएगा। सभी दाखिल विद्यार्थियों का विवरण एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विभागीय पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा।
विद्यालयों में विभागीय नॉमिनी नियुक्त होंगे
दाखिला अवधि के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालयों में विभागीय नॉमिनी नियुक्त करेंगे। चिराग योजना के तहत केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में शिक्षा सरकारी विद्यालय से प्राप्त की हो या जिनके परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय आठ लाख रुपये या उससे कम दर्ज हो।
वर्जन
पहले निजी विद्यालयों को अपनी खाली सीटों की जानकारी पोर्टल पर देनी होगी। इसके बाद मार्च माह में अभिभावक व विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे।- रितु पंघाल जिला शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
सभी स्कूलों की जानकारी वेबसाइट पर अपडेट होने के बाद शिक्षा निदेशालय कक्षा अनुसार घोषित सीटों का विवरण पोर्टल पर अपलोड करेगा। संबंधित विद्यालय 10 मार्च से अपने नोटिस बोर्ड पर खाली सीटों की जानकारी चस्पा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिभावक व विद्यार्थी 13 मार्च से 30 मार्च तक सहमति देने वाले निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। यदि किसी विद्यालय में सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो वहां एक अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच लॉटरी के माध्यम से ड्रा निकाला जाएगा। ड्रा की तिथि व समय की सूचना अभिभावकों को पहले से दी जाएगी और उनकी उपस्थिति में प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
30 अप्रैल तक विभागीय पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य
विद्यालयों की ओर से एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सफल विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। मुख्य सूची में चयनित विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक दाखिला नहीं लेते हैं तो उनकी रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दाखिला दिया जाएगा। सभी दाखिल विद्यार्थियों का विवरण एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विभागीय पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा।
विद्यालयों में विभागीय नॉमिनी नियुक्त होंगे
दाखिला अवधि के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालयों में विभागीय नॉमिनी नियुक्त करेंगे। चिराग योजना के तहत केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में शिक्षा सरकारी विद्यालय से प्राप्त की हो या जिनके परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय आठ लाख रुपये या उससे कम दर्ज हो।
वर्जन
पहले निजी विद्यालयों को अपनी खाली सीटों की जानकारी पोर्टल पर देनी होगी। इसके बाद मार्च माह में अभिभावक व विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे।- रितु पंघाल जिला शिक्षा अधिकारी