{"_id":"68c46629cd79a5315e007d49","slug":"seats-remaining-in-pg-courses-even-after-physical-counseling-jind-news-c-199-1-jnd1002-140803-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: फिजिकल काउंसिलिंग के बाद भी पीजी कोर्स में बची सीटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: फिजिकल काउंसिलिंग के बाद भी पीजी कोर्स में बची सीटें
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन

12जेएनडी14-राजकीय पीजी कॉलेज में फिजिकल काउंसिलिंग के दौरा पहुंचे विद्यार्थी। स्रोत कॉलेज
विज्ञापन
जींद। पीजी कोर्स में खाली पड़ी सीटों के लिए चल रही फिजिकल काउंसिलिंग का समय शुक्रवार को पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी कॉलेजों में सीटें खाली बच गई हैं। शहर के गोहाना रोड स्थित राजकीय पीजी कॉलेज की बात की जाए तो उसमें 280 में से 55 सीट खाली हैं। पीजी कॉलेज में एमए अर्थशास्त्र में 40 में 4, एमकॉम में 60 में से 23, एमएससी गणित में 40 में 10 व पीजीडीसीए में 60 में 8 सीटें खाली हैं।
इस कॉलेज में एमए अंग्रेजी व एमए हिंदी में निर्धारित 40-40 सीट भर चुकी हैं। पीजी कोर्स में दाखिले को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से 31 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। इसके बाद अब 12 सितंबर तक फिजिकल काउंसिलिंग का समय निर्धारित किया गया था जो पूरा हो चुका है।
वर्जन
कॉलेज में पीजी कोर्स में 12 सितंबर तक फिजिकल काउंसिलिंग होनी थी जिसका समय पूरा हो चुका है। अभी भी कॉलेज में कुछ सीट खाली बची हुई हैं। अगर फिजिकल काउंसिलिंग की तारीख बढ़ाने को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कोई निर्देश आते हैं तो विद्यार्थियों को अवगत करवा दिया जाएगा। -डॉ. सत्यवान मलिक, प्राचार्य राजकीय पीजी कॉलेज जींद

Trending Videos
इस कॉलेज में एमए अंग्रेजी व एमए हिंदी में निर्धारित 40-40 सीट भर चुकी हैं। पीजी कोर्स में दाखिले को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से 31 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। इसके बाद अब 12 सितंबर तक फिजिकल काउंसिलिंग का समय निर्धारित किया गया था जो पूरा हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
कॉलेज में पीजी कोर्स में 12 सितंबर तक फिजिकल काउंसिलिंग होनी थी जिसका समय पूरा हो चुका है। अभी भी कॉलेज में कुछ सीट खाली बची हुई हैं। अगर फिजिकल काउंसिलिंग की तारीख बढ़ाने को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कोई निर्देश आते हैं तो विद्यार्थियों को अवगत करवा दिया जाएगा। -डॉ. सत्यवान मलिक, प्राचार्य राजकीय पीजी कॉलेज जींद