{"_id":"697bd1321c2446f4760815b2","slug":"the-108-kundiya-shiva-shakti-janakalyan-mahayagna-will-begin-on-february-18th-jind-news-c-199-1-sroh1006-147691-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: 18 फरवरी से होगा 108 कुंडीय शिव-शक्ति जनकल्याण महायज्ञ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: 18 फरवरी से होगा 108 कुंडीय शिव-शक्ति जनकल्याण महायज्ञ
विज्ञापन
29जेएनडी14-लोक निर्माण विश्राम गृह में आयेाजित बैठक को संबोधित करते कर्ण प्रताप सिंह। स्रोत का
विज्ञापन
जींद। क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि के लिए 18 से 27 फरवरी तक एकलव्य स्टेडियम में नौ दिवसीय 108 कुंडीय शिव-शक्ति जनकल्याण महायज्ञ एवं दिव्य महाआरती का आयोजन होगा। यह जानकारी युवा भाजपा नेता कर्ण प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित प्रबुद्ध जनों एवं मातृशक्ति की बैठक में दी।
उन्होंने बताया कि महायज्ञ का शुभारंभ 18 फरवरी को सुबह भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा। इसमें 2100 से अधिक माताएं-बहनें कलश उठाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी। यह आयोजन त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट 1008 श्री हरिओम महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा जिससे पूरा जींद नौ दिनों तक आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर रहेगा।
आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए व्यवस्थापक समिति के गठन को लेकर भी बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। महेश सिंगला ने बताया कि इस महायज्ञ के मुख्य यजमान कर्ण प्रताप सिंह होंगे।
सरदार अभिषेक सिंह और ज्योति प्रकाश कौशिक बताया कि 108 कुंडों पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक 108 जोड़े यजमान के रूप में आहुति देंगे। प्रतिदिन सायं छह बजे होने वाली दिव्य महाआरती श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगी। गंगा आरती की तर्ज पर होने वाली इस महाआरती में ब्राह्मणों द्वारा विशाल जागृत दीपकों के साथ आरती की जाएगी।
इस अवसर पर रामप्रकाश काहनोरिया, राधेश्याम चिल्लाना, भीम सैनी, पवन सिंगला, नरेंद्र अत्री, जयकुमार गोयल, मोहित सैनी, सुमित सिंगला, कोमल वर्मा और कमलेश गुप्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि महायज्ञ का शुभारंभ 18 फरवरी को सुबह भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा। इसमें 2100 से अधिक माताएं-बहनें कलश उठाकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी। यह आयोजन त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट 1008 श्री हरिओम महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा जिससे पूरा जींद नौ दिनों तक आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए व्यवस्थापक समिति के गठन को लेकर भी बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। महेश सिंगला ने बताया कि इस महायज्ञ के मुख्य यजमान कर्ण प्रताप सिंह होंगे।
सरदार अभिषेक सिंह और ज्योति प्रकाश कौशिक बताया कि 108 कुंडों पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक 108 जोड़े यजमान के रूप में आहुति देंगे। प्रतिदिन सायं छह बजे होने वाली दिव्य महाआरती श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगी। गंगा आरती की तर्ज पर होने वाली इस महाआरती में ब्राह्मणों द्वारा विशाल जागृत दीपकों के साथ आरती की जाएगी।
इस अवसर पर रामप्रकाश काहनोरिया, राधेश्याम चिल्लाना, भीम सैनी, पवन सिंगला, नरेंद्र अत्री, जयकुमार गोयल, मोहित सैनी, सुमित सिंगला, कोमल वर्मा और कमलेश गुप्ता मौजूद रहे।