{"_id":"697bd08c65766391970d2179","slug":"the-athlete-couple-refused-to-accept-dowry-at-their-sons-wedding-jind-news-c-199-1-sroh1009-147679-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: खिलाड़ी दंपती ने बेटे की शादी में दहेज लेने से किया इन्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: खिलाड़ी दंपती ने बेटे की शादी में दहेज लेने से किया इन्कार
विज्ञापन
29जेएनडी03: अपने बेटे ओर पुत्रवधू को आशीर्वाद देते हुए खिलाड़ी दंपति। स्रोत: परिजन।
विज्ञापन
नरवाना। गांव लोन निवासी खिलाड़ी दंपति रामकुमार शर्मा और मनोज कुमारी ने अपने इकलौते बेटे की शादी में दहेज न लेकर सराहनीय पहल की। दंपती के बेटे का विवाह नरवाना की रीतु के साथ हुआ है। विवाह समारोह में वधु पक्ष से दान-दहेज नहीं लिया। इससे समाज को सकारात्मक संदेश मिला।
खिलाड़ी दंपती ने विवाह के अवसर को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए 11 गरीब बच्चों को वस्त्र दान किए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 11 पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। उनके इस अनुकरणीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
परिजनों, सगे-संबंधियों और गांववासियों ने दंपती को बधाई देते हुए उनके निर्णय को समाज के लिए प्रेरक बताया। रामकुमार शर्मा और मनोज कुमारी दोनों ही खेल जगत में जिले और गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। दोनों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर की सैंकड़ों प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक पदक हासिल किए हैं।
रामकुमार शर्मा पंजाब बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हैं जबकि मनोज कुमारी हरियाणा शिक्षा विभाग से प्राध्यापिका पद से सेवानिवृत्त हैं। उनका यह कदम समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल बन रहा है।
रामकुमार शर्मा और मनोज कुमारी का कहना है कि बाप अपनी बेटी जब दूसरे घर में देता है तो वह अपना सब कुछ दे देता है। दहेज के दान से बड़ा बेटी ही सबसे बड़ा दान है।
Trending Videos
खिलाड़ी दंपती ने विवाह के अवसर को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए 11 गरीब बच्चों को वस्त्र दान किए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 11 पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। उनके इस अनुकरणीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों, सगे-संबंधियों और गांववासियों ने दंपती को बधाई देते हुए उनके निर्णय को समाज के लिए प्रेरक बताया। रामकुमार शर्मा और मनोज कुमारी दोनों ही खेल जगत में जिले और गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। दोनों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर की सैंकड़ों प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक पदक हासिल किए हैं।
रामकुमार शर्मा पंजाब बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हैं जबकि मनोज कुमारी हरियाणा शिक्षा विभाग से प्राध्यापिका पद से सेवानिवृत्त हैं। उनका यह कदम समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल बन रहा है।
रामकुमार शर्मा और मनोज कुमारी का कहना है कि बाप अपनी बेटी जब दूसरे घर में देता है तो वह अपना सब कुछ दे देता है। दहेज के दान से बड़ा बेटी ही सबसे बड़ा दान है।