{"_id":"68c466a1ef0722abbc0275ef","slug":"the-departments-team-knocked-under-the-clean-drinking-water-campaign-jind-news-c-199-1-jnd1002-140788-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: स्वच्छ पेयजल अभियान के तहत विभाग की टीम ने दी दस्तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: स्वच्छ पेयजल अभियान के तहत विभाग की टीम ने दी दस्तक
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन

12जेएनडी02-रूपगढ़ गांव में पानी की जांच के लिए सैंपल लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। स
विज्ञापन
जींद। बरसात के मौसम में होने वाली डेंगू, मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने व हर घर तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की संयुक्त टीम ने गांव रूपगढ़ के घर-घर दस्तक दी। टीम ने पानी में क्लोरिनेशन की जांच की। इसके बाद टीम ने पानी के बक्ट्रोलोजिकल और केमिकल जांच के लिए सैंपल लिए।
जल घर में वाटर टैंक, स्टोरेज टैंक, फिल्टर, क्लोरिनेशन डोजर के साथ-साथ साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। इसके बाद टीम गांव में घर-घर पहुंची व क्लोरिनेशन के सैंपल लिए। जन स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि जल घर से पेयजल आपूर्ति के साथ क्लोरिनेशन मिलाई जाती है जिससे पेयजल की शुद्धता का पता चलता है। सभी पेयजल उपभोक्ताओं को अपने पेयजल नलों पर टेप लगानी चाहिए।
जरूरत के मुताबिक जल का उपयोग करके नल को बंद कर देना चाहिए। पेयजल कनेक्शन के आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए और पाइप लाइन से अपने मकान तक काली पाइप की बजाए अच्छी प्लास्टिक की पाइप का प्रयोग करना चाहिए, ताकि उसमें किसी प्रकार की लीकेज नहीं हो।

Trending Videos
जल घर में वाटर टैंक, स्टोरेज टैंक, फिल्टर, क्लोरिनेशन डोजर के साथ-साथ साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। इसके बाद टीम गांव में घर-घर पहुंची व क्लोरिनेशन के सैंपल लिए। जन स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि जल घर से पेयजल आपूर्ति के साथ क्लोरिनेशन मिलाई जाती है जिससे पेयजल की शुद्धता का पता चलता है। सभी पेयजल उपभोक्ताओं को अपने पेयजल नलों पर टेप लगानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरत के मुताबिक जल का उपयोग करके नल को बंद कर देना चाहिए। पेयजल कनेक्शन के आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए और पाइप लाइन से अपने मकान तक काली पाइप की बजाए अच्छी प्लास्टिक की पाइप का प्रयोग करना चाहिए, ताकि उसमें किसी प्रकार की लीकेज नहीं हो।