{"_id":"697bd07c532d0e4c9c09d212","slug":"the-rapidly-rising-price-of-silver-has-turned-young-men-into-criminals-jind-news-c-199-1-sroh1006-147683-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: चांदी के तेजी से बढ़ रहे दाम ने बना दिया युवकों को अपराधी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: चांदी के तेजी से बढ़ रहे दाम ने बना दिया युवकों को अपराधी
विज्ञापन
29जेएनडी06-पुलिस गिरफ्त में लूट की झूठी साजिश रचने के आरोपी। संवाद
विज्ञापन
जींद। जींद। सफीदों रोड पर गांव बुढ़ाखेड़ा के पास लूट की वारदात फर्जी निकली। चांदी के तेजी से बढ़ रहे दाम ने श्याम नगर निवासी सन्नी और रामराय भैण गांव निवासी संदीप को अपराधी बना दिया। रातों-रात लखपति बनने के लिए दोनों ने लूट की झूठी कहानी रची थी।
पुलिस अभी आरोपी युवकों से पुछताछ कर रही है। पुलिस इनके खिलाफ झूठी शिकायत देने और झूठी गवाही देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करेगी।
वीरवार को एसपी कुलदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गणतंत्र दिवस की रात को उन्हें लूट की एक वारदात होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत नाकाबंदी कर दी गई थी। शिकायतकर्ताओं को कोई चोट नहीं लगी थी जिससे यह मामला प्रारंभिक तौर पर ही संदिग्ध नजर आ रहा था।
दोनों शिकायतकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। थोड़ी सी सख्ती बरतने पर इन दोनों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि चांदी के दाम काफी बढ़ गए थे और जहां से वह माल लाते थे उनका पूरा बीमा होता था। उन्होंने यह सोचकर ड्रामा रचा कि मालिक को उनके माल के पैसे मिल जाएंगे और यह माल उनके पास बच जाएगा। आरोपी सन्नी और संदीप की निशानदेही पर आठ किलो चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं।
दिल्ली में चार साल से खरीद रहे चांदी
सन्नी और संदीप दिल्ली के ऋषभ अग्रवाल से पिछले चार साल से चांदी खरीद रहे हैं। इन लोगों को आमतौर पर पांच हजार रुपये प्रति किलो का मुनाफा होता था। इन लोगों ने पहले 12 किलो माल उठाया था और वह माल इन्होंने मार्केट में डाल दिया था। इस माल का पैसा अभी उनके पास नहीं आया है लेकिन इन्होंने बताया था कि वह माल दुकानदारों को सप्लाई कर चुके हैं। चांदी का दाम ज्यादा बढ़ाने के कारण पैसा कुछ दिन बाद आएगा। इसके बाद वह अभी तीन दिन पहले आठ किलो माल सफीदों में सप्लाई करने के लिए लेकर आए थे। 26 जनवरी रात के समय जब उन्हें सफीदों पुलिस से फोन आया तो उन्हें तभी शक हो गया था कि मामला कुछ गड़बड़ है क्योंकि 26 जनवरी को सप्लाई नहीं होती लेकिन अगले दिन जब वह सुबह सफीदों पहुंचे तो स्थिति साफ होती चली गई।
Trending Videos
पुलिस अभी आरोपी युवकों से पुछताछ कर रही है। पुलिस इनके खिलाफ झूठी शिकायत देने और झूठी गवाही देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करेगी।
वीरवार को एसपी कुलदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गणतंत्र दिवस की रात को उन्हें लूट की एक वारदात होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत नाकाबंदी कर दी गई थी। शिकायतकर्ताओं को कोई चोट नहीं लगी थी जिससे यह मामला प्रारंभिक तौर पर ही संदिग्ध नजर आ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों शिकायतकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। थोड़ी सी सख्ती बरतने पर इन दोनों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि चांदी के दाम काफी बढ़ गए थे और जहां से वह माल लाते थे उनका पूरा बीमा होता था। उन्होंने यह सोचकर ड्रामा रचा कि मालिक को उनके माल के पैसे मिल जाएंगे और यह माल उनके पास बच जाएगा। आरोपी सन्नी और संदीप की निशानदेही पर आठ किलो चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं।
दिल्ली में चार साल से खरीद रहे चांदी
सन्नी और संदीप दिल्ली के ऋषभ अग्रवाल से पिछले चार साल से चांदी खरीद रहे हैं। इन लोगों को आमतौर पर पांच हजार रुपये प्रति किलो का मुनाफा होता था। इन लोगों ने पहले 12 किलो माल उठाया था और वह माल इन्होंने मार्केट में डाल दिया था। इस माल का पैसा अभी उनके पास नहीं आया है लेकिन इन्होंने बताया था कि वह माल दुकानदारों को सप्लाई कर चुके हैं। चांदी का दाम ज्यादा बढ़ाने के कारण पैसा कुछ दिन बाद आएगा। इसके बाद वह अभी तीन दिन पहले आठ किलो माल सफीदों में सप्लाई करने के लिए लेकर आए थे। 26 जनवरी रात के समय जब उन्हें सफीदों पुलिस से फोन आया तो उन्हें तभी शक हो गया था कि मामला कुछ गड़बड़ है क्योंकि 26 जनवरी को सप्लाई नहीं होती लेकिन अगले दिन जब वह सुबह सफीदों पहुंचे तो स्थिति साफ होती चली गई।