{"_id":"697bd14a88984d2a600e14e0","slug":"the-token-system-in-the-orthopedic-ward-of-the-civil-hospital-has-been-shut-down-causing-inconvenience-to-patients-jind-news-c-199-1-sroh1009-147685-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: नागरिक अस्पताल में ऑर्थो वार्ड का टोकन सिस्टम बंद, मरीज परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: नागरिक अस्पताल में ऑर्थो वार्ड का टोकन सिस्टम बंद, मरीज परेशान
विज्ञापन
29जेएनडी07: नागरिक अस्पताल में आर्थो वार्ड के बाहर लगी मरीजों की भीड़। संवाद
विज्ञापन
जींद। नागरिक अस्पताल में वीरवार को ऑर्थो वार्ड का टोकन सिस्टम बंद हो गया। इस कारण हड्डियों के मरीजों को भारी परेशानी हुई। इलाज के लिए दूर-दराज से आने वाले मरीज घंटों तक लाइन में खड़े रहे। दर्द से कराहते मरीज हाथों में पर्ची लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। अस्पताल प्रशासन का मरीजों की परेशानी की तरफ कोई ध्यान नहीं है।
नागरिक अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। इनमें बुजुर्ग, महिलाएं, दुर्घटना में घायल मरीज और गंभीर हड्डी रोग से पीड़ित लोग शामिल होते हैं। पहले टोकन सिस्टम होने से मरीजों को एक क्रम में इलाज मिल जाता था जिससे व्यवस्था कुछ हद तक सुचारु रहती थी।
टोकन सिस्टम बंद होने के बाद अब हालात पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गए हैं। सुबह-सुबह अस्पताल पहुंचने के बावजूद मरीजों को घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई मरीज दर्द के कारण खड़े भी नहीं हो पाते, फिर भी मजबूरी में उन्हें लाइन में लगे रहना पड़ता है।
बुजुर्ग मरीजों और महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। कई बार लाइन टूटने और आगे-पीछे होने को लेकर मरीजों में आपसी कहासुनी की स्थिति भी बन जाती है। टोकन सिस्टम से मरीज आसानी से चिकित्सक रुम के बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते थे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
घुटनों में दर्द होने के कारण खड़ा रहना मुश्किल
अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज ने बताया कि पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद उसे काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा। एक बुजुर्ग मरीज ने कहा कि घुटनों में दर्द होने के कारण खड़ा रहना उनके लिए बेहद मुश्किल है लेकिन बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
अस्पताल प्रशासन को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। न तो टोकन सिस्टम दोबारा शुरू किया गया है और न ही मरीजों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इससे अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। -सुरेश, तामीरदार
वर्जन
ऑर्थो चिकित्सक के रुम के बाहर खराब हुए टोकन सिस्टम को जल्द ठीक करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
-डॉ. सुमन कोहली, सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल जींद।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। इनमें बुजुर्ग, महिलाएं, दुर्घटना में घायल मरीज और गंभीर हड्डी रोग से पीड़ित लोग शामिल होते हैं। पहले टोकन सिस्टम होने से मरीजों को एक क्रम में इलाज मिल जाता था जिससे व्यवस्था कुछ हद तक सुचारु रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टोकन सिस्टम बंद होने के बाद अब हालात पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गए हैं। सुबह-सुबह अस्पताल पहुंचने के बावजूद मरीजों को घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई मरीज दर्द के कारण खड़े भी नहीं हो पाते, फिर भी मजबूरी में उन्हें लाइन में लगे रहना पड़ता है।
बुजुर्ग मरीजों और महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। कई बार लाइन टूटने और आगे-पीछे होने को लेकर मरीजों में आपसी कहासुनी की स्थिति भी बन जाती है। टोकन सिस्टम से मरीज आसानी से चिकित्सक रुम के बाहर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते थे।
घुटनों में दर्द होने के कारण खड़ा रहना मुश्किल
अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज ने बताया कि पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद उसे काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा। एक बुजुर्ग मरीज ने कहा कि घुटनों में दर्द होने के कारण खड़ा रहना उनके लिए बेहद मुश्किल है लेकिन बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है।
अस्पताल प्रशासन को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। न तो टोकन सिस्टम दोबारा शुरू किया गया है और न ही मरीजों की सुविधा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इससे अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। -सुरेश, तामीरदार
वर्जन
ऑर्थो चिकित्सक के रुम के बाहर खराब हुए टोकन सिस्टम को जल्द ठीक करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
-डॉ. सुमन कोहली, सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल जींद।