{"_id":"68c465acf1ecb2230804b71d","slug":"the-transfer-policy-in-the-transport-department-should-be-cancelled-and-the-eighth-pay-commission-should-be-constituted-devendra-jind-news-c-199-1-jnd1002-140807-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"परिवहन विभाग में तबादला नीति रद्द कर आठवें वेतन आयोग का किया जाए गठन : देवेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परिवहन विभाग में तबादला नीति रद्द कर आठवें वेतन आयोग का किया जाए गठन : देवेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन

12जेेएनडी17-मांगों को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन को ज्ञापन सौंपते हुए रोडवेज कर्मचारी। स्
- फोटो : credit
विज्ञापन
जींद। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने मांग दिवस मनाते हुए डिपो कमेटी की ओर से दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन महाप्रबंधक राहुल जैन को सौंपा गया। अध्यक्षता डिपो प्रधान देवेंद्र घोड़ेला और संचालन डिपो सचिव रमेश भैणी ने किया। डिपो प्रधान ने कहा कि सरकार परिवहन विभाग में तबादला नीति को रद्द कर आठवें वेतन आयोग का गठन कर वेतन विसंगति को दूर करें।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत में विभाग के कर्मचारियों की बनाई गई तबादला नीति खामियों पर यूनियन लिखित आपत्ति जताते हुए तबादला नीति रद्द करने की मांग कर चुकी है। अगर फिर भी सरकार पॉलिसी लागू करना चाहती है तो रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे व ऑनलाइन तबादला नीति का डट कर विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा सरकार अपने वादे के अनुसार सभी खाली पदों पर प्रमोशन करें। राज्य कैशियर सुशील ईक्कस व नरवाना सब डिपो के प्रधान सुरेंद्र पालवां ने कहा कि 22 मई को महानिदेशक के साथ हुई बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी उनमें चालकों, लिपिकों व परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने, चालक व परिचालकों को एक माह में 30 रात्रि ठहराव के भुगतान की शक्ति महाप्रबंधकों को देने, 2004 से पहले लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने व पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, कर्मचारियों को मिलने वाले देय अर्जित अवकाश पूर्व की भांति एक वर्ष में 33 अवकाश देने जैसी मांग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एचकेआरएन के तहत लगे सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए। विभाग की ओर से भविष्य में पक्की भर्ती की जाए और उनके बकाया वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। निजीकरण बंद कर विभाग में 10 हजार बसें शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार मानी हुई मांगों को लागू करे और यूनियन को बुलाकर बातचीत के माध्यम से समाधान करें, अन्यथा हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन आंदोलन की घोषणा करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर रमेश, अनिल, सुनील, बलजीत मान, कर्मवीर, वीरेंद्र व दिनेश भी मौजूद रहे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत में विभाग के कर्मचारियों की बनाई गई तबादला नीति खामियों पर यूनियन लिखित आपत्ति जताते हुए तबादला नीति रद्द करने की मांग कर चुकी है। अगर फिर भी सरकार पॉलिसी लागू करना चाहती है तो रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे व ऑनलाइन तबादला नीति का डट कर विरोध करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा सरकार अपने वादे के अनुसार सभी खाली पदों पर प्रमोशन करें। राज्य कैशियर सुशील ईक्कस व नरवाना सब डिपो के प्रधान सुरेंद्र पालवां ने कहा कि 22 मई को महानिदेशक के साथ हुई बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी उनमें चालकों, लिपिकों व परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने, चालक व परिचालकों को एक माह में 30 रात्रि ठहराव के भुगतान की शक्ति महाप्रबंधकों को देने, 2004 से पहले लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने व पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, कर्मचारियों को मिलने वाले देय अर्जित अवकाश पूर्व की भांति एक वर्ष में 33 अवकाश देने जैसी मांग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एचकेआरएन के तहत लगे सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए। विभाग की ओर से भविष्य में पक्की भर्ती की जाए और उनके बकाया वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। निजीकरण बंद कर विभाग में 10 हजार बसें शामिल की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार मानी हुई मांगों को लागू करे और यूनियन को बुलाकर बातचीत के माध्यम से समाधान करें, अन्यथा हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन आंदोलन की घोषणा करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर रमेश, अनिल, सुनील, बलजीत मान, कर्मवीर, वीरेंद्र व दिनेश भी मौजूद रहे।