{"_id":"68c5c3af2ee595dac90c7af5","slug":"people-reached-dc-with-the-complaint-of-illegal-occupation-jind-news-c-199-1-jnd1002-140855-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर डीसी के पास पहुंचे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर डीसी के पास पहुंचे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन

13जेएनडी11-स्कीम नंबर 19 में अवैध कब्जे की शिकायत लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे लोग। संवाद
विज्ञापन
जींद। स्कीम नंबर 19 में कुछ शरारती तत्वों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत लेकर लोग डीसी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीसी से कब्जा हटवाने की मांग को लेकर शिकायत दी। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और कब्जे हटवाए जाएं।
स्कीम नंबर 19 निवासी नीतिन शर्मा, जयभगवान, संजय कुमार व बालकिशन ने कहा कि पिछले कुछ समय से स्कीम नंबर 19 की जमीन के बारे में विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन नगर सुधार मंडल जींद की ओर से अधिग्रहित की गई थी परंतु राजस्व रिकॉर्ड में जमीन पुराने मालिकों के नाम ही चलती रही।
इसका पूर्व मालिकों के वारिसों ने फायदा उठाकर जमीन का इंतकाल अपने नाम करवा लिया परंतु सच्चाई का पता लगने के बाद यह सभी इंतकाल राजस्व विभाग द्वारा खारिज कर दिए गए। फिर भी पुराने मालिकों के कुछ वारिस जबरदस्ती पर उतारू हैं।
इस बारे में वारिशों ने कुछ दिवानी दावे अदालत में दायर किए हैं। केस में स्टे की दरखवास्त भी अदालत द्वारा खारिज की जा चुकी है। एक व्यक्ति मुख्य डाकखाने के सामने वाली सड़क पर आपराधिक प्रवृति के लोगों को साथ लेकर गैर कानूनी रूप से दीवार निकालकर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। अगर उसे अवैध कब्जा करने से नहीं रोका गया तो नुकसान होगा। संवाद

Trending Videos
स्कीम नंबर 19 निवासी नीतिन शर्मा, जयभगवान, संजय कुमार व बालकिशन ने कहा कि पिछले कुछ समय से स्कीम नंबर 19 की जमीन के बारे में विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन नगर सुधार मंडल जींद की ओर से अधिग्रहित की गई थी परंतु राजस्व रिकॉर्ड में जमीन पुराने मालिकों के नाम ही चलती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका पूर्व मालिकों के वारिसों ने फायदा उठाकर जमीन का इंतकाल अपने नाम करवा लिया परंतु सच्चाई का पता लगने के बाद यह सभी इंतकाल राजस्व विभाग द्वारा खारिज कर दिए गए। फिर भी पुराने मालिकों के कुछ वारिस जबरदस्ती पर उतारू हैं।
इस बारे में वारिशों ने कुछ दिवानी दावे अदालत में दायर किए हैं। केस में स्टे की दरखवास्त भी अदालत द्वारा खारिज की जा चुकी है। एक व्यक्ति मुख्य डाकखाने के सामने वाली सड़क पर आपराधिक प्रवृति के लोगों को साथ लेकर गैर कानूनी रूप से दीवार निकालकर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। अगर उसे अवैध कब्जा करने से नहीं रोका गया तो नुकसान होगा। संवाद