{"_id":"68c5c99ef8d1f6de610efd40","slug":"5396-cases-settled-through-reconciliation-in-lok-adalat-kaithal-news-c-245-1-kht1001-137772-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: लोक अदालत में सुलह से निपटे 5396 मामले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: लोक अदालत में सुलह से निपटे 5396 मामले
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अमित गर्ग की देखरेख में शनिवार को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। इसमें कुल 8806 लंबित मामलों से 5396 का सुलह-समझौते से निपटारा किया गया।
लोक अदालत मंे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. नंदिता कौशिक, पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायधीश दवेन्द्र सिंह, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) विरेन कादयान, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिविजन) संदीप कौर, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिविजन) जसमीत कौर और न्यायाधीश (जूनियर डिविजन) गुहला-चीका राजविंद्र सिंह की बेंच गठित की गई थी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कंवल कुमार ने बताया कि लोक अदालत में रखे गए 8806 लंबित मामलों में से 5,396 का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इन मामलों में विभिन्न अापराधिक, एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन आदि मामले शामिल थे। कुल 6,13,09,437/- रुपये की राशि का निपटारा किया गया।

Trending Videos
कैथल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अमित गर्ग की देखरेख में शनिवार को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। इसमें कुल 8806 लंबित मामलों से 5396 का सुलह-समझौते से निपटारा किया गया।
लोक अदालत मंे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. नंदिता कौशिक, पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायधीश दवेन्द्र सिंह, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) विरेन कादयान, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिविजन) संदीप कौर, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिविजन) जसमीत कौर और न्यायाधीश (जूनियर डिविजन) गुहला-चीका राजविंद्र सिंह की बेंच गठित की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कंवल कुमार ने बताया कि लोक अदालत में रखे गए 8806 लंबित मामलों में से 5,396 का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि इन मामलों में विभिन्न अापराधिक, एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन आदि मामले शामिल थे। कुल 6,13,09,437/- रुपये की राशि का निपटारा किया गया।