{"_id":"68c5c7e7e78a8dd7de0e9432","slug":"youth-showed-their-skills-and-won-certificates-kaithal-news-c-245-1-kht1001-137781-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: युवाओं ने दिखाया हुनर और जीते प्रमाणपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: युवाओं ने दिखाया हुनर और जीते प्रमाणपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन

102 कैथल। आरकेएसडी कॉलेज के सांध्यकालीन सत्र में हुई प्रतियोगिता में मौजूद विद्यार्थी व बच्चे।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। आरकेएसडी कॉलेज के प्रातःकालीन और सांध्यकालीन सत्र में शनिवार को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों और श्रोताओं का मन मोह लिया। युवाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर प्रमाणपत्र जीते।
कार्यक्रमों में कविता पाठ, गायन, एकल अभिनय और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव शर्मा ने किया। डॉ. कुसुम लता और प्रो. दीपिका गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सुनील श्योंकद, डॉ. देवी लाल और डॉ. संयोगिता शर्मा शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्ष मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया।
सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने विद्यार्थियों के समक्ष हिंदी भाषा के महत्व और उसकी समृद्ध विरासत पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी पहचान और संस्कृति की आत्मा है।
इससे पूर्व प्रातःकालीन सत्र में काव्य-पाठ, भाषण, लघुकथा लेखन, शुद्ध–अशुद्ध तथा पोस्टर निर्माण/चित्र प्रदर्शनी सहित पांच प्रतियोगिताएं करवाई गईं। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मॉन डॉ. मॉन ने कहा कि संचार, व्यापार, सिनेमा, बैंकिंग और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में हिंदी की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम का समापन डॉ. बिजेंद्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने अध्यक्ष अश्वनी शोरवाला, प्राचार्य, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ. दीपशिखा, डॉ. शरद गोड, डॉ. वर्षा, कैलाश कपिल, ऐश्वर्या और गरिमा उपथित रहीं।
समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबीर पाराशर और सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। डॉ. पाराशर ने कहा कि सभी भाषाओं का सम्मान करना और उन्हें सीखना भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है।
इस अवसर पर डॉ. अंकित गर्ग, डॉ. मनिका गुप्ता, डॉ. मीनू भूटानी, प्रो. रीना मक्कड़, प्रो. रंजू नरवानियां,
प्रो. निधि बिंदलिश, प्रो. पूजा गोयल, प्रो. कनिका, प्रो. रेनू जांगड़ा, डॉ. मीनू अग्रवाल, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. अमनदीप, कुश चौधरी आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
n
कविता पाठ : अमन (प्रथम), किरन (द्वितीय), कुश (तृतीय)
n
गायन : मानसी (प्रथम), सौरभ (द्वितीय), शिक्षा (तृतीय)
n
पोस्टर मेकिंग : यक्षित कंसल (प्रथम), प्रिंस (द्वितीय), अंकित (तृतीय)
n
एकल अभिनय : रोहित ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को प्रभावित किया

Trending Videos
कैथल। आरकेएसडी कॉलेज के प्रातःकालीन और सांध्यकालीन सत्र में शनिवार को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों और श्रोताओं का मन मोह लिया। युवाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर प्रमाणपत्र जीते।
कार्यक्रमों में कविता पाठ, गायन, एकल अभिनय और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं शामिल थीं। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव शर्मा ने किया। डॉ. कुसुम लता और प्रो. दीपिका गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सुनील श्योंकद, डॉ. देवी लाल और डॉ. संयोगिता शर्मा शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्ष मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया।
सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने विद्यार्थियों के समक्ष हिंदी भाषा के महत्व और उसकी समृद्ध विरासत पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी पहचान और संस्कृति की आत्मा है।
इससे पूर्व प्रातःकालीन सत्र में काव्य-पाठ, भाषण, लघुकथा लेखन, शुद्ध–अशुद्ध तथा पोस्टर निर्माण/चित्र प्रदर्शनी सहित पांच प्रतियोगिताएं करवाई गईं। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मॉन डॉ. मॉन ने कहा कि संचार, व्यापार, सिनेमा, बैंकिंग और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में हिंदी की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यक्रम का समापन डॉ. बिजेंद्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने अध्यक्ष अश्वनी शोरवाला, प्राचार्य, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ. दीपशिखा, डॉ. शरद गोड, डॉ. वर्षा, कैलाश कपिल, ऐश्वर्या और गरिमा उपथित रहीं।
समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबीर पाराशर और सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। डॉ. पाराशर ने कहा कि सभी भाषाओं का सम्मान करना और उन्हें सीखना भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है।
इस अवसर पर डॉ. अंकित गर्ग, डॉ. मनिका गुप्ता, डॉ. मीनू भूटानी, प्रो. रीना मक्कड़, प्रो. रंजू नरवानियां,
प्रो. निधि बिंदलिश, प्रो. पूजा गोयल, प्रो. कनिका, प्रो. रेनू जांगड़ा, डॉ. मीनू अग्रवाल, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. अमनदीप, कुश चौधरी आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
n
कविता पाठ : अमन (प्रथम), किरन (द्वितीय), कुश (तृतीय)
n
गायन : मानसी (प्रथम), सौरभ (द्वितीय), शिक्षा (तृतीय)
n
पोस्टर मेकिंग : यक्षित कंसल (प्रथम), प्रिंस (द्वितीय), अंकित (तृतीय)
n
एकल अभिनय : रोहित ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को प्रभावित किया