सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Central minister Manohar Lal Khattar on Dunki route

Haryana: मनोहर लाल खट्टर की युवाओं को नसीहत, डंकी रूट से ना जाएं विदेश, ये है बुरी लत

संवाद न्यज एजेंसी करनाल Published by: शाहिल शर्मा Updated Sat, 30 Aug 2025 09:13 PM IST
विज्ञापन
सार

 केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डंकी रूट से युवाओ द्वारा विदेश जाने को गलत बताया है। उन्होंने कहा इससे युवा जान जोखिम में डालकर अपना जीवन अंधकार में डाल रहे हैं।

Central minister Manohar Lal Khattar on Dunki route
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुछ समय पहले पंजाब व हरियाणा में डंकी रूट की बुरी लत लग गई थी। हालांकि विदेश में रोजगार के अवसर हैं लेकिन डंकी रूट से जाना बहुत गलत फैसला है। इससे युवा जान जोखिम में डालकर अपना जीवन अंधकार में डाल रहे हैं और लोगों के घर भी बर्बाद हो रहे हैं।
loader
Trending Videos


उन्होंने निसिंग खंड के डबरी गांव का उदाहरण दिया और रोजगार की स्थिति पूछी तो सरपंच ने कहा की नौकरी तो कम है लेकिन विदेश में गांव के 300 युवा गए हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि युवाओं का डंकी रूट से जाने का बिल्कुल गलत फैसला था। उन्होंने हमेशा इसका विरोध किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवा विदेश में तो जाएं लेकिन सरकार की ओर से निर्धारित जरिये से ही जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्रीय मंत्री ने कहा उन्होंने विदेशों में जाकर देखा है कि वहां रोजगार के अवसर हैं और यहां से पैसा तो ज्यादा है लेकिन उस मुताबिक हमारी पढाई व काबिलियत भी होनी चाहिए। विदेश में जाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आईटीआई के माध्यम से युवाओं को नि:शुल्क पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में हरियाणा के 200 बच्चे इजराइल में काम कर रहे हैं। 

वहीं हरियाणा कौशल रोजगार के माध्यम से एक हजार नए आवेदन भी आए हैं। उन्होंने रोजगार मेले का प्रतिनिधित्व कर रही देशभक्त यूनिवर्सिटी के वीसी व एनआरआई बोपाराय को आश्वासन दिया कि वह प्रदेश से उन्हें 500 वेटनरी डॉक्टर देने को तैयार हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी करवाई जाए।



ये भी पढ़ें: Bhiwani: हुड्डा भाजपा की बी टीम, षड्यंत्र के तहत राज्य में बनाई बीजेपी की सरकार: अभय चौटाला
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed