{"_id":"6928520654168bf729012b28","slug":"explosive-material-recovered-in-karnal-kala-rana-gang-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"काला राणा गैंग की बड़ी साजिश फेल: करनाल में STF को मिली सफलता; बरामद किए हैंड ग्रेनेड और IED","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काला राणा गैंग की बड़ी साजिश फेल: करनाल में STF को मिली सफलता; बरामद किए हैंड ग्रेनेड और IED
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:58 PM IST
सार
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सहायक काला राणा गैंग के सक्रिय सदस्य अमर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने करनाल की कर्ण लेकर के पास दो हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद किया है।
विज्ञापन
काला राणा गैंग का सदस्य, अमर सिंह
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एसटीएफ यूनिट करनाल को बड़ी सफलता मिली है। लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सहायक काला राणा गैंग के सक्रिय सदस्य अमर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने करनाल की कर्ण लेकर के पास दो हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद किया है। एसटीएफ करनाल के इंचार्ज, निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व मे एसटीएफ यूनिट करनाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी में सवार आरोपी अमर सिंह को 25 नवंबर को एक अवैध विदेशी पिस्तौल के साथ करनाल के इंद्री रोड से काबू किया था और उसके खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज करवाया गया था।
Trending Videos
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई
आरोपी अमर सिंह को विधिनुसार गिरफ्तार करके 26 नवंबर को आरोपी को अदालत में पेश करके छह दिन का रिमांड लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया। 27 नवंबर की सुबह पुलिस ने आरोपी अमर सिंह से गहनता से पूछताछ की तो पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमर सिंह कुछ दिनों पहले विस्फोटक सामग्री और हैंड ग्रेनेड से किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी गैंग के लीडर के कहे अनुसार करनाल लेकर आया था जिसको उसने एक कट्टे में डालकर करनाल में ही छिपा दिया था ताकि समय आने पर निकाल कर बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
टली बड़ी साजिश
इस पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ इकाई करनाल की टीम ने आरोपी अमर सिंह की निशानदेही पर गुरुवार सुबह कर्ण लेक से थोड़ा पीछे गांव झींझाडी हाईवे के साथ खाली पड़ी जगह से जमीन खोद कर एक कट्टा प्लास्टिक में रखे दो जिंदा हैंड ग्रेनेड व आईईडी बरामद किए। एफएसएल की टीम और बम निरोधक टीम को बुलाकर विस्फोटक को डिफ्यूज किया गया। इस तरह से बड़ी साजिश टल गई।
ये भी पढ़ें: Haryana: करनाल की कर्ण लेक के पास मिली विस्फोटक सामग्री, दो ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद, टली बड़ी साजिश