सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Karnal News ›   Nishant of Karnal won the first match of the World Boxing Championship in Uzbekistan

विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता: करनाल के निशांत ने उज्बेकिस्तान में जड़ा जीत का 'पंच', मेडलिस्ट को हराया

अमर उजाला ब्यूरो, करनाल (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Wed, 03 May 2023 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार

निशांत देव ने अपने पहले ही मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट अजरबैजान के अलीयेव को 5-0 से मात दी। 

Nishant of Karnal won the first match of the World Boxing Championship in Uzbekistan
निशांत ने की जीत से शुरुआत। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रही पुरुष विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में करनाल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज निशांत देव उर्फ सूर्या ने अपनी पहली फाइट में ही जीत का पंच जड़ा। निशांत देव ने अपने प्रतिद्वंद्वी पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट अजरबैजान के अलीयेव को 5-0 से मात दी। जानकारी देते हुए निशांत के पिता पवन देव ने बताया कि निशांत की फाइट शाम के समय शुरू हुई।

loader
Trending Videos


जिसमें उन्होंने शुरूआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर बेहतर पकड़ बना कर रखी। निशांत ने तीन तीन मिनट की तीन बाउट में अलीयेव को संभलने का मौका नहीं दिया और आसानी से उन्हें 5-0 से हरा दिया। पिछली बार भी निशांत ने इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था इस बार उनसें पूरी उम्मीद है कि वह देश के लिए मेडल लेकर आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके लिए निशांत ने दिन रात कड़ी मेहनत भी की है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्टेमिना और बॉक्सिंग बारीकियों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है। विदित हो कि उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 30 अप्रैल से 14 मई पुरुष वर्ग की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें 104 देशों से 640 बॉक्सर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं। बेटे की पहली जीत पर पिता पवन देव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगे भी निशांत देव प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगा और देश के लिए मेडल जीतकर आएगा। बता दें कि भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में 13 बॉक्सर भाग ले रहे हैं जिनका प्रतिनिधत्व बॉक्सर शिवा थापा कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed