{"_id":"6452921f8c4fc47ba40b12e5","slug":"nishant-of-karnal-won-the-first-match-of-the-world-boxing-championship-in-uzbekistan-2023-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता: करनाल के निशांत ने उज्बेकिस्तान में जड़ा जीत का 'पंच', मेडलिस्ट को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता: करनाल के निशांत ने उज्बेकिस्तान में जड़ा जीत का 'पंच', मेडलिस्ट को हराया
अमर उजाला ब्यूरो, करनाल (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 03 May 2023 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार
निशांत देव ने अपने पहले ही मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट अजरबैजान के अलीयेव को 5-0 से मात दी।

निशांत ने की जीत से शुरुआत।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रही पुरुष विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में करनाल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज निशांत देव उर्फ सूर्या ने अपनी पहली फाइट में ही जीत का पंच जड़ा। निशांत देव ने अपने प्रतिद्वंद्वी पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट अजरबैजान के अलीयेव को 5-0 से मात दी। जानकारी देते हुए निशांत के पिता पवन देव ने बताया कि निशांत की फाइट शाम के समय शुरू हुई।

Trending Videos
जिसमें उन्होंने शुरूआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर बेहतर पकड़ बना कर रखी। निशांत ने तीन तीन मिनट की तीन बाउट में अलीयेव को संभलने का मौका नहीं दिया और आसानी से उन्हें 5-0 से हरा दिया। पिछली बार भी निशांत ने इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था इस बार उनसें पूरी उम्मीद है कि वह देश के लिए मेडल लेकर आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए निशांत ने दिन रात कड़ी मेहनत भी की है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्टेमिना और बॉक्सिंग बारीकियों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है। विदित हो कि उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 30 अप्रैल से 14 मई पुरुष वर्ग की मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें 104 देशों से 640 बॉक्सर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं। बेटे की पहली जीत पर पिता पवन देव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगे भी निशांत देव प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगा और देश के लिए मेडल जीतकर आएगा। बता दें कि भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में 13 बॉक्सर भाग ले रहे हैं जिनका प्रतिनिधत्व बॉक्सर शिवा थापा कर रहे हैं।