{"_id":"68c5ce7c8d0964526d088705","slug":"no-action-even-after-12-days-of-investigation-report-in-chair-scam-karnal-news-c-18-knl1008-737662-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnal News: कुर्सी घोटाले में जांच रिपोर्ट के 12 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karnal News: कुर्सी घोटाले में जांच रिपोर्ट के 12 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन

115...,असंध नगरपालिका की कम वजन की कुर्सी। संवाद
- फोटो : mathura
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
असंध। नगर पालिका असंध का कुर्सी घोटाला फाइलों तक सिमटता जा रहा है। मामले की जांच रिपोर्ट अधिकारियों के पास भेजे जाने के करीब 12 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि नगर आयुक्त डाॅ. वैशाली शर्मा का कहना है कि मुख्यालय को पत्र लिखकर जूनियर इंजीनियर, नगर पालिका अभियंता के खिलाफ चार्जशीट जारी करने और पर्यवेक्षक को सेवा से बर्खास्त करने का अनुरोध किया है। संबंधित एजेंसी को ब्लैकलिस्ट (प्रतिबंधित) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लेकिन जिस नगर पालिका अभियंता पर गाज गिरने की बात कही जा रही थी, उनका तबादला अंबाला कर दियागया है। आरोप लग रहे हैं मामले में संलिप्त अन्य नगर पालिका कर्मचारी भी सुरक्षित निकलने के लिए जुगत लगा रहे हैं। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजत लाठर ने कहा कि असंध में कुर्सी घोटाले के मामले को ठंडे बस्ते में नहीं पड़ने देंगे। इसकी असलियत सबके सामने लाकर रहेंगे। उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि असंध नगरपालिका की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो बड़े से बड़े राज खुल सकते हैं।
ये था मामला:
करीब ढाई साल पहले शहर के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से करोड़ों रुपये की घोषणा हुई थी। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 42 लाख रुपये की स्टील कुर्सियों के लिए टेंडर हुआ। कुर्सी का वजन करीब 50 किलो तय किया गया। स्टील 14 और 16 गेज रखी गई। लक्ष्य कंस्ट्रक्शन सोसाइटी को टेंडर दिया गया। एजेंसी ने आगे ठेके पर काम कराया। एजेंसी ने 50 किलो की जगह करीब 35 से 38 किलो की कुर्सियां शहर के वार्डों में रखवा दीं। आरोप है कि 41 लाख के काम में करीब 17 लाख रुपये का गबन हुआ।

Trending Videos
असंध। नगर पालिका असंध का कुर्सी घोटाला फाइलों तक सिमटता जा रहा है। मामले की जांच रिपोर्ट अधिकारियों के पास भेजे जाने के करीब 12 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि नगर आयुक्त डाॅ. वैशाली शर्मा का कहना है कि मुख्यालय को पत्र लिखकर जूनियर इंजीनियर, नगर पालिका अभियंता के खिलाफ चार्जशीट जारी करने और पर्यवेक्षक को सेवा से बर्खास्त करने का अनुरोध किया है। संबंधित एजेंसी को ब्लैकलिस्ट (प्रतिबंधित) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लेकिन जिस नगर पालिका अभियंता पर गाज गिरने की बात कही जा रही थी, उनका तबादला अंबाला कर दियागया है। आरोप लग रहे हैं मामले में संलिप्त अन्य नगर पालिका कर्मचारी भी सुरक्षित निकलने के लिए जुगत लगा रहे हैं। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजत लाठर ने कहा कि असंध में कुर्सी घोटाले के मामले को ठंडे बस्ते में नहीं पड़ने देंगे। इसकी असलियत सबके सामने लाकर रहेंगे। उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि असंध नगरपालिका की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो बड़े से बड़े राज खुल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये था मामला:
करीब ढाई साल पहले शहर के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से करोड़ों रुपये की घोषणा हुई थी। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 42 लाख रुपये की स्टील कुर्सियों के लिए टेंडर हुआ। कुर्सी का वजन करीब 50 किलो तय किया गया। स्टील 14 और 16 गेज रखी गई। लक्ष्य कंस्ट्रक्शन सोसाइटी को टेंडर दिया गया। एजेंसी ने आगे ठेके पर काम कराया। एजेंसी ने 50 किलो की जगह करीब 35 से 38 किलो की कुर्सियां शहर के वार्डों में रखवा दीं। आरोप है कि 41 लाख के काम में करीब 17 लाख रुपये का गबन हुआ।