{"_id":"57cf0d4f4f1c1ba8303191c2","slug":"strike-doctors-patent-hospital-karnal-strike-karnal","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल, मरीज परेशान ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल, मरीज परेशान
ब्यूरो/करनाल,अमर उजाला
Updated Wed, 07 Sep 2016 12:09 AM IST
विज्ञापन

इंतजार में बैठे मरीज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को डॉक्टरों की दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओपीडी का काम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अलावा जूनियर व सीनियर रेजीडेंट ने संभाला, लेकिन मरीजों का देरी से नंबर आया। मेडिकल कॉलेज में रूटीन में तीन बाल रोग विशेषज्ञ रहते हैं, लेकिन हड़ताल के कारण एक ही डॉक्टर को यह जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। इसके अलावा मेडिसन विभाग में भी एक ही डॉक्टर सीनियर रेजिडेंट के साथ ओपीडी करने में मोर्चा संभाले हुए थे, लेकिन मरीजों की लंबी लाइन होने के कारण स्थिति काबू से बाहर दिखाई दी।

Trending Videos
एचसीएमएस के मुताबिक 11 सितंबर को करनाल में प्रदेश स्तरीय जनरल बॉडी की मीटिंग होगी, जिसमें चिकित्सक रोष स्वरूप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। हड़ताल में डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. पीयूष शर्मा, डॉ. संजीव ग्रोवर, डॉ. रविंद्र संधु, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. मनीष, डॉ. अबरोल, डॉ. जगतार, डॉ. एसपी सिंघल, डॉ. किरण, डॉ. सरिता बिश्नोई, डॉ. कुलबीर, डॉ. सारिका, डॉ. चीनू, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. अशोक, डॉ. अंजू गर्ग, डॉ. सीमी शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हैं एसोसिएशन की मांगें
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार स्पेशल पैकेज पर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भर्ती करे। केंद्र सरकार की तर्ज पर चिकित्सकों को एलाउंस मिले। पीजी पॉलिसी में बदलाव किया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की अवधि बढ़ाए जाने की घोषणा को प्रदेश सरकार जल्द लागू करे। अस्पतालों में संसाधनों को दुरुस्त किया जाए, ड्यूटी का समय फिक्स किया जाए। पद के साथ एसीपी स्ट्रैक्चर में व्यापक बदलाव किया जाए।
नीलोखेड़ी में भी बाधित रहा चेकअप
नीलोखेड़ी। सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों की 2 घंटे की हड़ताल से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों की हड़ताल के बाद अतिरिक्त समय देने के आश्वासन के बाद मरीजों ने चैन की सांस ली। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज के आहवान पर मंगलवार की सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सामान्य अस्पताल के डाक्टर हड़ताल पर रहे। सिविल मेडिकल सर्विसेज के जिला सचिव डॉ. संदीप अबरोल ने बताया हरियाणा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बहुत कम है और केवल 434 स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। हर अस्पताल में आधे से अधिक डॉक्टरों का पद रिक्त होने से दूसरे डॉक्टरों को सारी जिम्मेवारी उठानी पड़ रही है।
पंजाब के सामान वेतनमान, रहने की सुविधा, डॉक्टरों की सुरक्षा, पोस्टमार्टम की फीस बढ़ाने, पंजाब के सामान वेतन, केंद्र के डॉक्टरों के सामान सुविधाएं तथा सरकारी क्वार्टर मरीजों का बैठने की सुविधा आदि मांगों को लेकर दो घंटे के लिए सांकेतिक हड़ताल की गई थी। उन्होंने बताया कि यदि सरकार जल्द ही उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं देगी तो प्रदेश के सभी डाक्टर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. प्रेम लता, डॉ. संदीप अबरोल, डॉ. महेश कुमार, डॉ. ओमपाल सैणी, डॉ. दीपक तुर्क, सगीता अबरोल, डॉ. संजय बंसल, डॉ. प्रदीप मौैजूद रहे।