{"_id":"690433a839edd67d1808445b","slug":"axe-attack-during-ratnavali-festival-at-kurukshetra-university-one-student-seriously-injured-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली महोत्सव के दौरान गंडासी हमला, एक छात्र गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
    Haryana: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रत्नावली महोत्सव के दौरान गंडासी हमला, एक छात्र गंभीर रूप से घायल
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)             
                              Published by: नवीन दलाल       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 09:27 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                छात्रों के बढ़ते गुस्से को शांत करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने थर्ड ग्रेड चौकी में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच जारी है और आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        रत्नावली महोत्सव के आयोजन में हुई झड़प
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
रत्नावली महोत्सव के आयोजन के बीच देर रात देवीलाल छात्रावास में हुई झड़प में गंडासियों का खुला खेल देखने को मिला। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर रत्नावली महोत्सव में भाग लेने आए थे, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है।
 
जानकारी के अनुसार देर रात छात्रावास परिसर में अचानक गंडासियों से हमला शुरू हो गया। घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात के बाद भड़के छात्रों ने आक्रोशित होकर विश्वविद्यालय का थर्ड गेट बंद कर दिया, जिसके कारण सुबह तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            देर रात से सुबह तक सभी छात्रावासों में व्यापक जांच अभियान चलाया गया, लेकिन हमलावरों को पकड़ने में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। छात्रों के बढ़ते गुस्से को शांत करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने थर्ड ग्रेड चौकी में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच जारी है और आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है। रत्नावली महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजन के दौरान ऐसी हिंसक घटना ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

