{"_id":"681d0d5f80b6a16c0a07ddc4","slug":"doubt-over-bus-service-to-jammu-passengers-reduced-by-50-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-135418-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: जम्मू के लिए बस सर्विस पर संशय, 50% घटे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: जम्मू के लिए बस सर्विस पर संशय, 50% घटे यात्री
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी से जम्मू जाने वाली बस पर भी भारत-पाकिस्तान के बीच बने संवेदनशील हालात का असर पड़ने लगा है। ऐसे में अगले दिनों में यह बस सेवा जारी रहेगी, इस पर संशय बनने लगा है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जहां पर्यटक जम्मू व कश्मीर जाने से परहेज करने लगे हैं वहीं अब गंभीर होने लगे हालात के बीच पर्यटकों की संख्या और भी कम होने लगी है। ऐसे में धर्मनगरी से जम्मू जाने वाली बस में यात्रियों की संख्या 50 फीसदी तक कम आंकी जाने लगी है।
रोडवेज अधिकारियों की मानें तो फिलहाल बस सेवा जारी रहेगी लेकिन यह सोचनीय है कि यात्रियों की संख्या कम हुई है। यहां नए बस अड्डे से एक बस ही जम्मू तक जाती है, जो ताजा हालात से पहले पूरी भरकर जाती थी। उधर, ट्रैफिक मैनेजर ईश्वर सिंह का कहना है कि अभी बस जारी है और इसे रोकने के कोई आदेश नहीं है।
विज्ञापन
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी से जम्मू जाने वाली बस पर भी भारत-पाकिस्तान के बीच बने संवेदनशील हालात का असर पड़ने लगा है। ऐसे में अगले दिनों में यह बस सेवा जारी रहेगी, इस पर संशय बनने लगा है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही जहां पर्यटक जम्मू व कश्मीर जाने से परहेज करने लगे हैं वहीं अब गंभीर होने लगे हालात के बीच पर्यटकों की संख्या और भी कम होने लगी है। ऐसे में धर्मनगरी से जम्मू जाने वाली बस में यात्रियों की संख्या 50 फीसदी तक कम आंकी जाने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोडवेज अधिकारियों की मानें तो फिलहाल बस सेवा जारी रहेगी लेकिन यह सोचनीय है कि यात्रियों की संख्या कम हुई है। यहां नए बस अड्डे से एक बस ही जम्मू तक जाती है, जो ताजा हालात से पहले पूरी भरकर जाती थी। उधर, ट्रैफिक मैनेजर ईश्वर सिंह का कहना है कि अभी बस जारी है और इसे रोकने के कोई आदेश नहीं है।