{"_id":"68c52a705ff27c28ac0ea11f","slug":"girl-told-her-friends-that-she-going-to-get-belongings-from-hostel-room-in-kurushetra-so-she-hanged-herself-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurushetra: सहेलियों को कहा हॉस्टल के कमरे से सामान लेने जा रही, युवती नेलगा लिया फंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurushetra: सहेलियों को कहा हॉस्टल के कमरे से सामान लेने जा रही, युवती नेलगा लिया फंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार
सहेलियां उसका इंतजार करती रही लेकिन जब वापस नहीं आई तो कमरे पर गई। जहां उसे फंदे पर लटका देख चिल्लाने लगी।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने हॉस्टल में फंदा लगा लिया। मृतक छात्रा की पहचान जींद के गांव छातर की रहने वाली करीब 19 वर्षीय शगुन के रूप में हुई है। वह विश्वविद्यालय के 12 नंबर लक्ष्मी बाई हॉस्टल के कमरा नंबर 17 में रहती थी।

Trending Videos
उसने फंदा क्यों लगाया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि वह करीब 11 बजे हॉस्टल में साथ रहने वाली सहेलियों के साथ लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए निकली थी। वहां जाकर उसने सहेलियों को कहा कि वह कमरे पर कुछ सामान भूल आई है, उसे लेकर आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहेलियां उसका इंतजार करती रही लेकिन जब वापस नहीं आई तो कमरे पर गई। जहां उसे फंदे पर लटका देख चिल्लाने लगी। आनन-फानन में हॉस्टल वार्डन पहुंची तो विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उसे फंदे से उतार नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दी गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस व कुवि प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।