{"_id":"68c5cfd6aa233ca1b908a844","slug":"bsc-first-year-student-committed-suicide-by-hanging-herself-in-the-hostel-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-142070-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने छात्रावास में फंदा लगाकर की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने छात्रावास में फंदा लगाकर की आत्महत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:41 AM IST
विज्ञापन

कुरुक्षेत्र। छात्रावास के बाहर सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते विश्वविद्यालय कर्मचारी व पुलिस
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लक्ष्मी बाई छात्रावास नंबर 12 में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे 19 वर्षीय छात्रा शगुन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिला जींद के छातर गांव की निवासी शगुन बीएससी नॉन-मेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा थी और छात्रावास के कमरा नंबर 17 में रहती थी। अभी तक आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव काे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आनंद ने बताया कि शगुन सुबह अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी और सहेलियों के मुताबिक वह उनके साथ पुस्तकालय जाने निकली थी, लेकिन सामान भूलने का बहाना बनाकर छात्रावास लौट गई। कॉमन रूम में फोन पर ऊंची आवाज में बात करने के बाद रोने लगी। महिला गार्ड के पूछने पर वह अपने कमरे में चली गई। बाद में मां ने सहेलियों को फोन कर शगुन का फोन न उठाने की बात कही। सहेलियों ने कमरा खोला तो शगुन फंदे से लटकी मिली। इसके बाद सहेलियों और कर्मचारियों ने प्रशासन व पुलिस को सूचित किया।
परिजनों व सहेलियों के बयान दर्ज किए जा रहे : विनोद कुमार
थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है। अभी कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों व सहेलियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिनके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लक्ष्मी बाई छात्रावास नंबर 12 में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे 19 वर्षीय छात्रा शगुन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिला जींद के छातर गांव की निवासी शगुन बीएससी नॉन-मेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा थी और छात्रावास के कमरा नंबर 17 में रहती थी। अभी तक आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव काे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आनंद ने बताया कि शगुन सुबह अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी और सहेलियों के मुताबिक वह उनके साथ पुस्तकालय जाने निकली थी, लेकिन सामान भूलने का बहाना बनाकर छात्रावास लौट गई। कॉमन रूम में फोन पर ऊंची आवाज में बात करने के बाद रोने लगी। महिला गार्ड के पूछने पर वह अपने कमरे में चली गई। बाद में मां ने सहेलियों को फोन कर शगुन का फोन न उठाने की बात कही। सहेलियों ने कमरा खोला तो शगुन फंदे से लटकी मिली। इसके बाद सहेलियों और कर्मचारियों ने प्रशासन व पुलिस को सूचित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों व सहेलियों के बयान दर्ज किए जा रहे : विनोद कुमार
थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है। अभी कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों व सहेलियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिनके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।