{"_id":"6903966b28afe1b23708f0af","slug":"panic-due-to-crocodile-sighting-in-pond-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: तालाब में दिखे मगरमच्छ, लोगों में दहशत का माहौल, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बनाया वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Haryana: तालाब में दिखे मगरमच्छ, लोगों में दहशत का माहौल, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र             
                              Published by: शाहिल शर्मा       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 10:16 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                गांव रूआं के तालाब में वीरवार देर शाम दो मगरमच्छ देखे गए, जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        तालाब में दिखे मगरमच्छ
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                गांव रूआं के तालाब में वीरवार देर शाम दो मगरमच्छ देखे गए, जिससे हड़कंप मच गया। गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों ने तालाब की ओर आना-जाना बंद कर दिया  है। शुक्रवार सुबह गांव के लोग एसडीएम से मिलकर मगरमच्छों को पकड़ने की मांग करेंगे। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
भाजपा के सारसा मंडल अध्यक्ष बाबू राम रुआं ने बताया कि गांव सारसा का एक युवक उनके गांव में गया हुआ था। उसने उन्हें कॉल कर बताया कि उनके गांव के तालाब में दो से तीन मगरमच्छ देखे गए हैं, जिसकी वीडियो भी बनाई गई है। वहीं, सूचना मिलने पर कई ग्रामीणों ने भी कहा कि पहले भी तालाब में मगरमच्छ देखे जा चुके हैं। बाबू राम ने बताया कि सुबह एसडीएम से गांव के लोग मुलाकात कर इन मगरमंच्छों को पकड़ने की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि तालाब की ओर लोग अक्सर पशु लेकर जाते हैं। बच्चे भी तालाब की ओर घूमने जाते हैं जिसके चलते कोई भी घटना हो सकती है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
                                      
 
भाजपा के सारसा मंडल अध्यक्ष बाबू राम रुआं ने बताया कि गांव सारसा का एक युवक उनके गांव में गया हुआ था। उसने उन्हें कॉल कर बताया कि उनके गांव के तालाब में दो से तीन मगरमच्छ देखे गए हैं, जिसकी वीडियो भी बनाई गई है। वहीं, सूचना मिलने पर कई ग्रामीणों ने भी कहा कि पहले भी तालाब में मगरमच्छ देखे जा चुके हैं। बाबू राम ने बताया कि सुबह एसडीएम से गांव के लोग मुलाकात कर इन मगरमंच्छों को पकड़ने की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि तालाब की ओर लोग अक्सर पशु लेकर जाते हैं। बच्चे भी तालाब की ओर घूमने जाते हैं जिसके चलते कोई भी घटना हो सकती है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
	
विज्ञापन
     
    
  
    विज्ञापन