{"_id":"697a4de7adcb20341d01e544","slug":"block-public-health-unit-to-be-opened-in-nangal-sirohi-42-lakh-rupees-to-be-spent-tender-issued-narnol-news-c-196-1-nnl1004-135391-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: नांगल सिरोही में खुलेगी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, 42 लाख होंगे खर्च, टेंडर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: नांगल सिरोही में खुलेगी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, 42 लाख होंगे खर्च, टेंडर जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौल। नांगल सिरोही में जल्द ही ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) खोली जाएगी। इसको लेकर पंचायती राज विभाग की तरफ से टेंडर जारी कर दिया गया है जिस पर करीब 42 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। इससे यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकेंगी। सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट खोले जाने प्रस्तावित है।
अब ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनने से महामारी से संबंधित डाटा, डेंगू, मलेरिया, चिकनपॉक्स का डाटा, गर्भवतियों की जानकारी, जन्म व मृत्यु दर के आंकड़े, प्रवासी मजदूर के स्वास्थ्य सहित अन्य डाटा आसानी से मिल सकेगा।
इन यूनिट के बनने से ब्लॉक स्तर पर नागरिक अस्पतालों का बोझ कम होगा। इसके साथ ही बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के उपायों की जानकारी मुहैया भी आसानी हो सकेगी।
सीएचसी स्तर पर खुलने वाली ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में लैब भी बनेगी और स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। लैब में मरीज सभी प्रकार के टेस्ट करवा सकेंगे।
वहीं सीएचसी पर उपचार या टेस्ट कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को अपनी बारी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगर कोई मरीज गंभीर है तो सीएचसी स्टाफ का ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट स्टाफ भी सहयोग करेगा।
जिले में कनीना, सतनाली, नांगल चौधरी, दोचाना, अटेली और नांगल सिरोही में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाए जाने हैं। इनमें कुछ का पहले बजट जारी हो गया था। अब नांगल सिरोही का भी बजट जारी होने के बाद भवन के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो गया है।
वर्जन:
नांगल सिरोही में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाना प्रस्तावित है जिसका बजट जारी हो गया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नांगल सिरोही के अलावा कनीना, सतनाली, नांगल चौधरी, दोचाना व अटेली में भी बनाए जा रहे हैं। -डॉ. दिनेश कुमार, उप सिविल सर्जन नारनौल।
Trending Videos
इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। इससे यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकेंगी। सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट खोले जाने प्रस्तावित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनने से महामारी से संबंधित डाटा, डेंगू, मलेरिया, चिकनपॉक्स का डाटा, गर्भवतियों की जानकारी, जन्म व मृत्यु दर के आंकड़े, प्रवासी मजदूर के स्वास्थ्य सहित अन्य डाटा आसानी से मिल सकेगा।
इन यूनिट के बनने से ब्लॉक स्तर पर नागरिक अस्पतालों का बोझ कम होगा। इसके साथ ही बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के उपायों की जानकारी मुहैया भी आसानी हो सकेगी।
सीएचसी स्तर पर खुलने वाली ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में लैब भी बनेगी और स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। लैब में मरीज सभी प्रकार के टेस्ट करवा सकेंगे।
वहीं सीएचसी पर उपचार या टेस्ट कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को अपनी बारी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगर कोई मरीज गंभीर है तो सीएचसी स्टाफ का ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट स्टाफ भी सहयोग करेगा।
जिले में कनीना, सतनाली, नांगल चौधरी, दोचाना, अटेली और नांगल सिरोही में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाए जाने हैं। इनमें कुछ का पहले बजट जारी हो गया था। अब नांगल सिरोही का भी बजट जारी होने के बाद भवन के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो गया है।
वर्जन:
नांगल सिरोही में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाना प्रस्तावित है जिसका बजट जारी हो गया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नांगल सिरोही के अलावा कनीना, सतनाली, नांगल चौधरी, दोचाना व अटेली में भी बनाए जा रहे हैं। -डॉ. दिनेश कुमार, उप सिविल सर्जन नारनौल।