{"_id":"697b516e57f5f7778f02fa08","slug":"massive-fire-breaks-out-in-paharganj-hotel-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Fire: पहाड़गंज के एक होटल में लगी आग, तीन लोग घायल; आठ को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Fire: पहाड़गंज के एक होटल में लगी आग, तीन लोग घायल; आठ को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Delhi Fire News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में आग लगने की जानकारी सामने आई है। जहां एक पांच मंजिला होटल में आग से तीन लोग झुलस गए हैं। दमकल ने आठ लोगों को सुरक्षित निकाला।
fire demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बुधवार और बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि एक होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
Trending Videos
दिल्ली दमकल सेवा को रात तीन बजकर पांच मिनट पर पांच मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। आग भूतल पर लगी थी और तेजी से फैलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने को प्राथमिकता दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहत और बचाव कार्यों के दौरान, कुल आठ लोगों को होटल परिसर से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, आग की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान 36 वर्षीय विनोद, 38 वर्षीय वसंत कुमार और 36 वर्षीय हितेश कुमार के रूप में हुई है।
विनोद को 70 प्रतिशत तक जलने की गंभीर चोटें आई हैं, जबकि वसंत कुमार 10 प्रतिशत और हितेश कुमार पांच प्रतिशत झुलसे हैं। तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दमकल विभाग के अथक प्रयासों के बाद, तड़के चार बजकर 25 मिनट तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।