{"_id":"69616b50182d7762ff07c448","slug":"electricity-consumption-increased-by-14-million-units-as-temperatures-dropped-narnol-news-c-195-1-jjr1003-130406-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: तापमान में गिरावट के साथ बढ़ी 14 लाख यूनिट बिजली की खपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: तापमान में गिरावट के साथ बढ़ी 14 लाख यूनिट बिजली की खपत
विज्ञापन
09jjrp14- झज्जर। धूप निकलने के बाद बच्चों के साथ टाउन पार्क में पहुंचे परिजन। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। ठंड से राहत पाने के लिए लोग हीटर जलाने लगे हैं। ऐसे में लगभग 14 लाख यूनिट बिजली खपत बढ़ गई। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक बिजली इस्तेमाल हो रही है। मौजूदा समय में 70.12 लाख यूनिट बिजली खपत बिजली निगम में दर्ज की गई है।
जिले में तापमान में गिरावट के चलते लोगों ने अपने घरों, दुकानों व अन्य स्थानों पर हीटर सहित अन्य बिजली के गर्म उपकरण चलाने शुरू कर दिए हैं। तीन से चार दिन पहले बिजली निगम में 56.41 बिजली खपत दर्ज की गई थी जो अब 70.12 लाख यूनिट के करीब पहुंच गई है।
इस सर्दियों के सीजन में पहली बार बिजली खपत 70 लाख यूनिट के अधिक गई है। वहीं, पिछले वर्ष इन दिनाें में 62 लाख यूनिट बिजली खपत दर्ज की गई थी।
औद्याेगिक क्षेत्र में अधिक बढ़ी बिजली खपत
जिले में चार क्षेत्रों में बिजली खपत में बढ़ोतरी हुई है लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में अधिक बिजली खपत बढ़ी है। इसके अलावा कृषि, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कम बिजली खपत बढ़ी है। आगामी दिनों में बिजली खपत में बदलाव देखने को मिल सकता है।
धूप निकलने के बाद बच्चों के साथ पार्क में निकले लोग
शुक्रवार को धूप निकलने के बाद पार्कों में लोग बच्चाें के साथ नजर आए। इससे पहले दो से तीन दिनों तक लगातार ठंडी हवाएं चल रही थी। इस कारण धूप भी नहीं निकली लेकिन शुक्रवार को धूप निकलने के बाद लोग अपने बच्चों के साथ पार्क में पहुंचे। इस दौरान बच्चे पार्क में खेलते हुए नजर आए।
एक से आठ जनवरी तक की बिजली खपत
तिथि कृषि ग्रामीण शहरी औद्योगिक कुल
1 3.14 13.25 10.49 33.63 60.51
2 2.91 13.83 10.16 30.59 57.49
3 3.20 13.51 10.29 38.01 65.01
4 3.67 13.67 9.62 30.72 57.68
5 3.61 13.97 9.92 28.91 56.41
6 3.43 14.11 10.19 40.92 68.65
7 3.67 14.15 10.61 41.03 69.46
8 4.35 14.27 10.59 40.91 70.12
(नोट: दर्शाई गई बिजली खपत लाख यूनिट में दर्ज की गई है।)
वर्जन
मौसम अनुसार बिजली खपत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। मौजूदा समय में बिजली निगम में 70.12 लाख यूनिट बिजली खपत दर्ज की गई है। आगामी दिनों में मौसम के अनुसार बिजली खपत में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यशबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, झज्जर
Trending Videos
जिले में तापमान में गिरावट के चलते लोगों ने अपने घरों, दुकानों व अन्य स्थानों पर हीटर सहित अन्य बिजली के गर्म उपकरण चलाने शुरू कर दिए हैं। तीन से चार दिन पहले बिजली निगम में 56.41 बिजली खपत दर्ज की गई थी जो अब 70.12 लाख यूनिट के करीब पहुंच गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सर्दियों के सीजन में पहली बार बिजली खपत 70 लाख यूनिट के अधिक गई है। वहीं, पिछले वर्ष इन दिनाें में 62 लाख यूनिट बिजली खपत दर्ज की गई थी।
औद्याेगिक क्षेत्र में अधिक बढ़ी बिजली खपत
जिले में चार क्षेत्रों में बिजली खपत में बढ़ोतरी हुई है लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में अधिक बिजली खपत बढ़ी है। इसके अलावा कृषि, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कम बिजली खपत बढ़ी है। आगामी दिनों में बिजली खपत में बदलाव देखने को मिल सकता है।
धूप निकलने के बाद बच्चों के साथ पार्क में निकले लोग
शुक्रवार को धूप निकलने के बाद पार्कों में लोग बच्चाें के साथ नजर आए। इससे पहले दो से तीन दिनों तक लगातार ठंडी हवाएं चल रही थी। इस कारण धूप भी नहीं निकली लेकिन शुक्रवार को धूप निकलने के बाद लोग अपने बच्चों के साथ पार्क में पहुंचे। इस दौरान बच्चे पार्क में खेलते हुए नजर आए।
एक से आठ जनवरी तक की बिजली खपत
तिथि कृषि ग्रामीण शहरी औद्योगिक कुल
1 3.14 13.25 10.49 33.63 60.51
2 2.91 13.83 10.16 30.59 57.49
3 3.20 13.51 10.29 38.01 65.01
4 3.67 13.67 9.62 30.72 57.68
5 3.61 13.97 9.92 28.91 56.41
6 3.43 14.11 10.19 40.92 68.65
7 3.67 14.15 10.61 41.03 69.46
8 4.35 14.27 10.59 40.91 70.12
(नोट: दर्शाई गई बिजली खपत लाख यूनिट में दर्ज की गई है।)
वर्जन
मौसम अनुसार बिजली खपत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। मौजूदा समय में बिजली निगम में 70.12 लाख यूनिट बिजली खपत दर्ज की गई है। आगामी दिनों में मौसम के अनुसार बिजली खपत में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यशबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, झज्जर