{"_id":"6961e6523d2f15951a0426ff","slug":"subedar-from-akbarpur-village-in-narnaul-martyred-in-baramulla-after-falling-into-ditch-while-on-patrol-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: नारनौल के गांव अकबरपुर के सूबेदार कश्मीर के बारामुला में शहीद, पेट्रोलिंग करते समय खाई में गिरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: नारनौल के गांव अकबरपुर के सूबेदार कश्मीर के बारामुला में शहीद, पेट्रोलिंग करते समय खाई में गिरे
संवाद न्यूज एजेंसी, नारनौल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:10 AM IST
विज्ञापन
सार
अकबरपुर निवासी हीरालाल का जन्म 27 अप्रैल 1981 को हुआ था। इसके बाद 30 जनवरी 2000 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वें 23 मई 2023 को सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए।
अकबरपुर निवासी हीरालाल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव अकबरपुर के जवान की कश्मीर के जिला बारामुला में ड्यूटी के दौरान पहाड़ी से गिरने से सूबेदार की मौत हो गई। वे आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अकबरपुर में लाया जाएगा, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की विशेष आतंकवाद विरोधी इकाई राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात अकबरपुर निवासी सूबेदार हीरालाल नौ जनवरी को शहीद हो गए थे। वह अपने साथियों के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और गहरी खाई में गिर गए। खाई में गिरने से गंभीर रूप से वह घायल हो गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान और भावभीनी विदाई के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि अकबरपुर निवासी हीरालाल का जन्म 27 अप्रैल 1981 को हुआ था। इसके बाद 30 जनवरी 2000 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वें 23 मई 2023 को सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए। सूबेदार हीरालाल के 88 वर्षीय पिता गांव में रहते हैं। वहीं उनके एक बेटा व बेटी है।