{"_id":"696294beaeb0a2a35606234e","slug":"the-body-of-a-nepalese-youth-was-found-near-sundarpur-minor-narnol-news-c-17-roh1019-792253-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: सुंदरपुर माइनर के पास मिला नेपाल के युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: सुंदरपुर माइनर के पास मिला नेपाल के युवक का शव
विज्ञापन
47...सुंदरपुर माइनर के पास नेपाल के युवक का शव मिलने के बाद जांच करती एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज
- फोटो : स्केटिंग यात्रा से लौटी वंशिका को उपहार देते पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि राजीव गुप्ता। स्रोत संवाद
विज्ञापन
रोहतक। जींद रोड के नजदीक सुंदरपुर माइनर के पास शनिवार सुबह करीब 9 बजे नेपाल के जिले अछाम स्थित गांव तुर्कीखाम निवासी इशांत (24) का शव मिला है। वह सिंहपुरा गांव के फार्म हाउस पर खाना बनाने का काम करते थे। आशंका है कि बाइक फिसलने से उसकी मौत हो गई।
टिटौली पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि सुंदरपुर माइनर के पास एक युवक का शव पड़ा है। साथ ही, उसके ऊपर बाइक गिरी हुई है। पुलिस एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया के साथ मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल की।
इसी बीच युवक की जेब में मिला मोबाइल फोन बजने लगा। पूछने पर कॉल करने वाले ने बताया कि जिसका यह मोबाइल फोन है, उसके मामा का लड़का बोल रहा हूं। युवक का नाम इंशात और नेपाल का रहने वाला है।
25 दिन से सिंहपुरा गांव में एक फार्म हाउस पर खाना बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने गांव में पूछताछ की तो पता चला कि इशांत रात 11 बजे के बाद खाना बनाने के बाद बाइक लेकर कहीं जा रहा था।
टूटी हुई है गर्दन की हड्डी, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
पुलिस जांच में पता चला कि उसकी गर्दन की हड्डी टूटी हुई है। हो सकता है कि बाइक संतुलन होने से माइनर की पटरी से फिसल गई। रात भर ठंड के चलते उसने दम तोड़ दिया। पुलिस रविवार को गुरुग्राम व झज्जर से आए रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराएगी, तभी मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।
Trending Videos
टिटौली पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि सुंदरपुर माइनर के पास एक युवक का शव पड़ा है। साथ ही, उसके ऊपर बाइक गिरी हुई है। पुलिस एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया के साथ मौके पर पहुंची व जांच पड़ताल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच युवक की जेब में मिला मोबाइल फोन बजने लगा। पूछने पर कॉल करने वाले ने बताया कि जिसका यह मोबाइल फोन है, उसके मामा का लड़का बोल रहा हूं। युवक का नाम इंशात और नेपाल का रहने वाला है।
25 दिन से सिंहपुरा गांव में एक फार्म हाउस पर खाना बनाने का काम कर रहा था। पुलिस ने गांव में पूछताछ की तो पता चला कि इशांत रात 11 बजे के बाद खाना बनाने के बाद बाइक लेकर कहीं जा रहा था।
टूटी हुई है गर्दन की हड्डी, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
पुलिस जांच में पता चला कि उसकी गर्दन की हड्डी टूटी हुई है। हो सकता है कि बाइक संतुलन होने से माइनर की पटरी से फिसल गई। रात भर ठंड के चलते उसने दम तोड़ दिया। पुलिस रविवार को गुरुग्राम व झज्जर से आए रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराएगी, तभी मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।