रोहतक। गुरु नानक सेवा समिति व गुरुद्वारा भाई बहादुर सिंह की ओर से गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में शनिवार को नगर कीर्तन किया गया। इसमें खालसा पंथ के मशहूर रागी जत्थे गुरबाणी का यश गायन किया। ऊंट-घोड़े, स्कूली बच्चे व खालसा गतका ग्रुप ने करतब दिखाकर शोभा यात्रा निकाली।
वहीं, नगर कीर्तन के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी की अगुवाई करते हुए पंच प्यारों ने संगत निहाल किया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा भाई बहादुर सिंह से शुरू होकर नंबर-4 वार्ड नया बाजार, बजरंग भवन, पुराना बाजार, सब्जी मंडी, अर्जुन नगर से होता हुए शाम के समय गुरुद्वारा भाई बहादुर सिंह में वापस पहुंचा।
प्रवक्ता हरीश जुनेजा ने बताया कि नगर कीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महा मंडलेश्वर बाबा करण पूरी, बाबा जितेंद्र पाल सिंह सोढ़ी, महंत दिलबाग सिंह, बाबा चानन सिंह, बाबा रविंद्र सिंह, महंत रामसुख दास महाराज, बाबा सुखा शाह, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व हिमांशु ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

38...गुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन के दौरान कीर्तन क- फोटो : टूंडला के गांव ठार टेकचंद में लगी आग बुझाते ग्रामीण संवाद