{"_id":"696294ef95f9e72867083cd7","slug":"the-lack-of-buses-is-causing-increasing-difficulties-for-passengers-at-delhi-bypass-chowk-narnol-news-c-17-roh1020-791915-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: बस न मिलने से दिल्ली बाईपास चौक पर यात्रियों की बढ़ रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: बस न मिलने से दिल्ली बाईपास चौक पर यात्रियों की बढ़ रही परेशानी
विज्ञापन
16...दिल्ली बाईपास चौक पर बसों का इंतजार करते यात्रियों की लगी भीड़। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
रोहतक। दिल्ली बाईपास चौक पर रोडवेज यात्रियों को बसें न मिलने से दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। पीजीआई, एमडीयू और शिक्षण संस्थानों से लौटकर घर जाने वाले यात्री दिल्ली बाईपास चौक से ही बसों में आवागमन करते हैं लेकिन यहां बस समय पर न मिलने की समस्या बनी हुई है। चौक पर रोडवेज की बसें कई बार तो रुकती ही नहीं है।
बस स्टैंड से गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, झज्जर, रेवाड़ी की ओर जाने वाली बसें दिल्ली बाईपास चौक से होकर जाती हैं। इन मार्गों से शिक्षण संस्थानों व मेडिकल में आने-जाने वाले यात्री दिल्ली बाईपास चौक पर ठहराव करते हैं। चौक पर ठंड के दिनों में काफी भीड़ देखी जा रही है।
झज्जर की ओर से जाने वाले यात्रियों का कहना कि दोपहर एक बजे के बाद 30 मिनट तक बसों का इंतजार करना पड़ता है। गुरुग्राम व दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री भी बसें न मिलने से परेशान हैं।
-- -- -- -- -
वर्जन
डिपो के सभी चालक-परिचालकों को निर्धारित स्टॉपेज पर बसों के ठहराव के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली बाईपास चौक पर यात्रियों अधिक भीड़ होने व बस भरी होने के कारण चालक रोकते नहीं हैं। सर्दियों में लोग निजी वाहन के बजाय बसों में सफर करते हैं। इस कारणा यात्रियों की संख्या बढ़ी है।
- हंसराज, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज
-- -- -- -- -
समय बचाने के लिए बस स्टैंड के बजाय दिल्ली बाईपास चौक से बस में सवार हो जाते हैं लेकिन अब 20-30 मिनट इंतजार करने के बाद भी यात्रियों से खचाखच भरी बस आती है।
- काजल, एमडीयू छात्रा
-- -- -- -- -
पीजीआई से परिवार के साथ आया हूं। गुरुग्राम जाने के लिए 25 मिनट से बस नहीं मिल रही। एक रोडवेज बस यात्रियों से बिल्कुल भरी आई लेकिन उसमें खड़े होने का भी स्थान नहीं था।
- गोविंद झा, यात्री।
Trending Videos
बस स्टैंड से गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, झज्जर, रेवाड़ी की ओर जाने वाली बसें दिल्ली बाईपास चौक से होकर जाती हैं। इन मार्गों से शिक्षण संस्थानों व मेडिकल में आने-जाने वाले यात्री दिल्ली बाईपास चौक पर ठहराव करते हैं। चौक पर ठंड के दिनों में काफी भीड़ देखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर की ओर से जाने वाले यात्रियों का कहना कि दोपहर एक बजे के बाद 30 मिनट तक बसों का इंतजार करना पड़ता है। गुरुग्राम व दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री भी बसें न मिलने से परेशान हैं।
वर्जन
डिपो के सभी चालक-परिचालकों को निर्धारित स्टॉपेज पर बसों के ठहराव के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली बाईपास चौक पर यात्रियों अधिक भीड़ होने व बस भरी होने के कारण चालक रोकते नहीं हैं। सर्दियों में लोग निजी वाहन के बजाय बसों में सफर करते हैं। इस कारणा यात्रियों की संख्या बढ़ी है।
- हंसराज, संस्थान प्रबंधक, रोडवेज
समय बचाने के लिए बस स्टैंड के बजाय दिल्ली बाईपास चौक से बस में सवार हो जाते हैं लेकिन अब 20-30 मिनट इंतजार करने के बाद भी यात्रियों से खचाखच भरी बस आती है।
- काजल, एमडीयू छात्रा
पीजीआई से परिवार के साथ आया हूं। गुरुग्राम जाने के लिए 25 मिनट से बस नहीं मिल रही। एक रोडवेज बस यात्रियों से बिल्कुल भरी आई लेकिन उसमें खड़े होने का भी स्थान नहीं था।
- गोविंद झा, यात्री।