{"_id":"696295087d21d60114066c45","slug":"a-young-man-from-dadri-was-swindled-out-of-rs-235-lakh-after-being-promised-that-his-money-would-be-doubled-narnol-news-c-17-roh1019-792173-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: पैसे डबल करने का झांसा देकर दादरी के युवक से ठगे 2.35 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: पैसे डबल करने का झांसा देकर दादरी के युवक से ठगे 2.35 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। चरखी दादरी जिले के गांव धिकाड़ा के संदीप से पांच युवकों ने तीन साल में पैसे डबल करने का झांसा देकर 2.35 लाख रुपये ठग लिए। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी आदित्य उनकी रिश्तेदारी में है। 2023 में आदित्य ने मुझे बताया कि उसका दोस्त कुलदीप है। रोहतक के बड़ा बाजार निवासी पवन चोपड़ा कुलदीप का दोस्त है जो एटीए नाम की स्कीम चलाते हैं। योजना के तहत तीन साल में निवेश किए गए पैसे डबल मिलेंगे।
आरोपी पवन चोपड़ा से फोन पर बात की तो उसने कहा कि अगर तुम 20 हजार रुपये निवेश करोगे तो तीन साल तक हर माह 1400 रुपये मिलेंगे। तीन साल बाद 40 हजार की राशि मिलेगी। केंद्र सरकार ने उसे प्रदेश में एसटीए स्कीम का हेड नियुक्त किया है।
उसका दोस्त गुरतेज पंजाब के हेड हैं। उसके साथ सुखदेव व केके वर्मा काम करते हैं। इसके बाद वह रोहतक में पवन चोपड़ा से मिले। इसके बाद उससे पैसे निवेश करवा लिए। इसके बावजूद हर माह पवन व उसके भाई पंकज चोपड़ा ने पैसे नहीं दिए।
पवन ने कहा कि योजना के तहत गोवा टूर पर भी जाना होगा। वह दिव्यांग होने के कारण गोवा नहीं जा सके। इस तरह आरोपियों ने उससे झांसा देकर पैसे हड़प लिए।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी आदित्य उनकी रिश्तेदारी में है। 2023 में आदित्य ने मुझे बताया कि उसका दोस्त कुलदीप है। रोहतक के बड़ा बाजार निवासी पवन चोपड़ा कुलदीप का दोस्त है जो एटीए नाम की स्कीम चलाते हैं। योजना के तहत तीन साल में निवेश किए गए पैसे डबल मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी पवन चोपड़ा से फोन पर बात की तो उसने कहा कि अगर तुम 20 हजार रुपये निवेश करोगे तो तीन साल तक हर माह 1400 रुपये मिलेंगे। तीन साल बाद 40 हजार की राशि मिलेगी। केंद्र सरकार ने उसे प्रदेश में एसटीए स्कीम का हेड नियुक्त किया है।
उसका दोस्त गुरतेज पंजाब के हेड हैं। उसके साथ सुखदेव व केके वर्मा काम करते हैं। इसके बाद वह रोहतक में पवन चोपड़ा से मिले। इसके बाद उससे पैसे निवेश करवा लिए। इसके बावजूद हर माह पवन व उसके भाई पंकज चोपड़ा ने पैसे नहीं दिए।
पवन ने कहा कि योजना के तहत गोवा टूर पर भी जाना होगा। वह दिव्यांग होने के कारण गोवा नहीं जा सके। इस तरह आरोपियों ने उससे झांसा देकर पैसे हड़प लिए।