{"_id":"686ac4adf974214e8e0b94d6","slug":"huda-sector-road-gets-submerged-in-light-rain-people-face-increased-problems-narnol-news-c-196-1-nnl1005-126793-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: हल्की बारिश में हुडा सेक्टर की सड़क हो जाती है जलमग्न, लोगों को बढ़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: हल्की बारिश में हुडा सेक्टर की सड़क हो जाती है जलमग्न, लोगों को बढ़ी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन

फोटो नंबर- 10फूलचंद, गांव-ताजीपुर
नारनौल। हुडा सेक्टर में बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है। इस कारण स्थानीय और आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सेक्टर में कई स्थानों पर सड़क जर्जर है और गड्ढे बने हुए हैं। मानसून के दौरान हल्की सी बारिश में ही गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि दुपहिया वाहन सवार लोग तो कई बार गिर भी जाते हैं। वहीं सड़क पर पानी जमा रहने से मच्छर जनित डेंगू व मलेरिया के संक्रमण का खतरा बना रहता है।
लोगों ने बताया कि गत वर्ष भी सड़क पर जमा बारिश के पानी में डेंगू के लार्वा मिले थे। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दूषित पानी की उचित निकासी के लिए उचित प्रबंध किए जाए और मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जाए।
-- -- -- -- -- --
हुडा सेक्टर में अधिकतर सीवर लीकेज या ओवरफ्लो है। इस कारण हल्की सी बारिश होते ही हुडा सेक्टर में जलभराव हो जाता है। मानसून के दौरान बारिश का पानी हमेशा सड़कों पर जमा रहता है। बारिश के पानी की उचित निकासी के लिए कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग को अवगत करवाया जा चुका हैं। लेकिन अब तक समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं।
प्रो. राजेंद्र कुमार यादव, स्थानीय निवासी
-- -- -- -- --
कई परिचित हुडा सेक्टर में रहते हैं, जिस कारण हुडा सेक्टर में आवागमन बना रहता है। लेकिन हुडा सेक्टर की सड़क जर्जर है और बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है। जिस कारण दुपहिया वाहन चलाते हुए गिरने व चोट लगने का खतरा बना रहता है। प्रशासन को इस तरफ गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।- फूलचंद, गांव-ताजीपुर
वर्जन :
हुडा सेक्टर में जर्जर सड़कों की सूची बनाई गई है। नई सड़क बनाने को लेकर कुछ दिनों में टेंडर जारी किया जाएगा।- कमलेश सैनी, चेयरर्पसन, नगर परिषद नारनौल
-- -- -- --
वर्जन :
मानसून के दौरान मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग का कार्य दो से तीन दिनों में शुरू किया जाएगा। मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिडकाव जिन स्थानों पर किया जाएगा। इसकी सूची बनाई जाएगी। वहीं दवा के छिड़काव की मांग आमजन नगर परिषद कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, लोगों की मांग अनुसार दवा का छिड़काव किया जाएगा।
प्रवीण कुमार, जेई, नगर परिषद, नारनौल।
विज्ञापन

Trending Videos
स्थानीय लोगों ने बताया कि सेक्टर में कई स्थानों पर सड़क जर्जर है और गड्ढे बने हुए हैं। मानसून के दौरान हल्की सी बारिश में ही गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि दुपहिया वाहन सवार लोग तो कई बार गिर भी जाते हैं। वहीं सड़क पर पानी जमा रहने से मच्छर जनित डेंगू व मलेरिया के संक्रमण का खतरा बना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने बताया कि गत वर्ष भी सड़क पर जमा बारिश के पानी में डेंगू के लार्वा मिले थे। लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दूषित पानी की उचित निकासी के लिए उचित प्रबंध किए जाए और मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जाए।
हुडा सेक्टर में अधिकतर सीवर लीकेज या ओवरफ्लो है। इस कारण हल्की सी बारिश होते ही हुडा सेक्टर में जलभराव हो जाता है। मानसून के दौरान बारिश का पानी हमेशा सड़कों पर जमा रहता है। बारिश के पानी की उचित निकासी के लिए कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग को अवगत करवाया जा चुका हैं। लेकिन अब तक समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं।
प्रो. राजेंद्र कुमार यादव, स्थानीय निवासी
कई परिचित हुडा सेक्टर में रहते हैं, जिस कारण हुडा सेक्टर में आवागमन बना रहता है। लेकिन हुडा सेक्टर की सड़क जर्जर है और बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है। जिस कारण दुपहिया वाहन चलाते हुए गिरने व चोट लगने का खतरा बना रहता है। प्रशासन को इस तरफ गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।- फूलचंद, गांव-ताजीपुर
वर्जन :
हुडा सेक्टर में जर्जर सड़कों की सूची बनाई गई है। नई सड़क बनाने को लेकर कुछ दिनों में टेंडर जारी किया जाएगा।- कमलेश सैनी, चेयरर्पसन, नगर परिषद नारनौल
वर्जन :
मानसून के दौरान मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग का कार्य दो से तीन दिनों में शुरू किया जाएगा। मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिडकाव जिन स्थानों पर किया जाएगा। इसकी सूची बनाई जाएगी। वहीं दवा के छिड़काव की मांग आमजन नगर परिषद कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, लोगों की मांग अनुसार दवा का छिड़काव किया जाएगा।
प्रवीण कुमार, जेई, नगर परिषद, नारनौल।