{"_id":"686c190fb264d50f9f019444","slug":"due-to-breakage-of-11-thousand-high-tension-main-wire-power-supply-of-8-villages-was-disrupted-narnol-news-c-196-1-nnl1004-126842-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: 11 हजार हाई टेंशन का मुख्य तार टूटने से 8 गांवों की बिजली सप्लाई रही बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: 11 हजार हाई टेंशन का मुख्य तार टूटने से 8 गांवों की बिजली सप्लाई रही बाधित
विज्ञापन

मंडी अटेली। खंड के गांव कांटी में स्थापित 33 केवी बिजली पावर हाउस की सप्लाई का 11 हजार हाई टेंशन का मुख्य तार टूटने से 8 गांवों की बिजली सप्लाई लगभग 10 घंटे बाधित रही। इसके चलते जनजीवन काफी प्रभावित रहा।
कांटी पावर हाउस से गांव खेड़ी, कांटी, नावदी, रामपुरा, बांस, बिहाली, पृथ्वीपुरा व राजपुरा गांव में बिजली आपूर्ति होती है। रात तीन बजे अटेली 132 केवी सब स्टेशन से जुड़े 11 हजार हाई टेंशन का मुख्य तार टूटने से सप्लाई बंद हो गई थी। इसके कारण सभी गांवों में अंधेरा छा गया।
लंबे समय तक बिजली गुल रहने से बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए। रोजमर्रा चलने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रही, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम के कर्मचारियों द्वारा लगभग 10 घंटे बाद बिजली सप्लाई को चालू की जा सकी।
बिजली निगम के जेई भगवान सिंह ने कहा कि अचानक रात के तीन बजे कांटी 33 केवी पावर हाउस का 11 हजार हाईटेंशन मुख्य सप्लाई का तार टूट गया था। इसे दोपहर करीब दो बजे से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
कांटी पावर हाउस से गांव खेड़ी, कांटी, नावदी, रामपुरा, बांस, बिहाली, पृथ्वीपुरा व राजपुरा गांव में बिजली आपूर्ति होती है। रात तीन बजे अटेली 132 केवी सब स्टेशन से जुड़े 11 हजार हाई टेंशन का मुख्य तार टूटने से सप्लाई बंद हो गई थी। इसके कारण सभी गांवों में अंधेरा छा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय तक बिजली गुल रहने से बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए। रोजमर्रा चलने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रही, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम के कर्मचारियों द्वारा लगभग 10 घंटे बाद बिजली सप्लाई को चालू की जा सकी।
बिजली निगम के जेई भगवान सिंह ने कहा कि अचानक रात के तीन बजे कांटी 33 केवी पावर हाउस का 11 हजार हाईटेंशन मुख्य सप्लाई का तार टूट गया था। इसे दोपहर करीब दो बजे से सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया।