{"_id":"686c18b6a770ee03dd049d66","slug":"bjps-district-general-secretary-has-been-making-rounds-for-the-last-15-days-to-get-a-medical-permit-for-the-amarnath-yatra-narnol-news-c-203-1-sroh1010-118339-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: भाजपा का जिला महामंत्री अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल बनवाने को 15 दिनों से लगा रहा है चक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: भाजपा का जिला महामंत्री अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल बनवाने को 15 दिनों से लगा रहा है चक्कर
विज्ञापन

फोटो संख्या:81- प्रदेश महामंत्री भाजपा अमित मिश्रा--स्रोत- स्वयं
महेंद्रगढ़। जम्मू कश्मीर स्थित बाबा अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई को प्रारंभ हुई थी जो नौ अगस्त तक चलनी है। इस यात्रा के लिए पंजीकरण और मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लेकर जाना अनिवार्य है। लोग पिछले 15 दिनों से मेडिकल बनवाने के लिए नागरिक अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल बनवाने गए भाजपा के जिला महामंत्री ने महिला चिकित्सक पर बदतमीजी का आरोप लगाया।
भाजपा के जिला महामंत्री अमित मिश्रा ने बताया कि नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों के मेडिकल बनवाने के लिए सीएमओ द्वारा एक बोर्ड का गठन किया गया था। इस बोर्ड में एसएमओ डॉ. जयप्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. अमित, डाॅ. पूनम और डाॅ. अनिल को शामिल किया गया था।
बोर्ड के इन सदस्यों में एसएमओ डाॅ. जयप्रकाश और डा. पूनम अवकाश पर चल रहे हैं जबकि हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. अमित और डाॅ. अनिल की मेडिकल कॉलेज कोरियावास में ड्यूटी लगा दी गई है। पिछले 15 दिनों से अमरनाथ जाने वाले यात्री सभी मेडिकल टेस्ट करवाने के बावजूद चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
वह अपने परिवार सहित अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण व मेडिकल बनवाने के लिए पिछले 15 दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को सीएमओ डाॅ. अशोक से बातचीत करने के बाद उन्होंने नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में एसएमओ डाॅ. जयप्रकाश और डाॅ. बाबूलाल से मिलने को कहा।
जब नागरिक अस्पताल पहुंचा तो एसएमओ डाॅॅ. जयप्रकाश अवकाश पर मिले तथा डॉ. बाबूलाल से मिला तो एक महिला चिकित्सक से मिलने को कहा। परिवार के सदस्यों के कागज हाथ में लिए जब चिकित्सका के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि आप तो एजेंट हैं। आपका तो ऐसे ही फाइल लेकर चक्कर काटने का काम है।
जब भाजपा नेता की ओर से सीएमओ से बात करने का हवाला दिया तो महिला चिकित्सका बोली की सीएमओ से ही करवा लेना वह नहीं करेगी। यह बोलकर कागज फेंकते हुए 11:30 बजे ही गाड़ी में बैठकर चली गई।
विज्ञापन

Trending Videos
भाजपा के जिला महामंत्री अमित मिश्रा ने बताया कि नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों के मेडिकल बनवाने के लिए सीएमओ द्वारा एक बोर्ड का गठन किया गया था। इस बोर्ड में एसएमओ डॉ. जयप्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. अमित, डाॅ. पूनम और डाॅ. अनिल को शामिल किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड के इन सदस्यों में एसएमओ डाॅ. जयप्रकाश और डा. पूनम अवकाश पर चल रहे हैं जबकि हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. अमित और डाॅ. अनिल की मेडिकल कॉलेज कोरियावास में ड्यूटी लगा दी गई है। पिछले 15 दिनों से अमरनाथ जाने वाले यात्री सभी मेडिकल टेस्ट करवाने के बावजूद चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
वह अपने परिवार सहित अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण व मेडिकल बनवाने के लिए पिछले 15 दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को सीएमओ डाॅ. अशोक से बातचीत करने के बाद उन्होंने नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में एसएमओ डाॅ. जयप्रकाश और डाॅ. बाबूलाल से मिलने को कहा।
जब नागरिक अस्पताल पहुंचा तो एसएमओ डाॅॅ. जयप्रकाश अवकाश पर मिले तथा डॉ. बाबूलाल से मिला तो एक महिला चिकित्सक से मिलने को कहा। परिवार के सदस्यों के कागज हाथ में लिए जब चिकित्सका के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा कि आप तो एजेंट हैं। आपका तो ऐसे ही फाइल लेकर चक्कर काटने का काम है।
जब भाजपा नेता की ओर से सीएमओ से बात करने का हवाला दिया तो महिला चिकित्सका बोली की सीएमओ से ही करवा लेना वह नहीं करेगी। यह बोलकर कागज फेंकते हुए 11:30 बजे ही गाड़ी में बैठकर चली गई।