{"_id":"69616c0abb02bb70c80589a8","slug":"immediately-after-the-protest-residents-of-the-sector-vented-their-anger-over-the-potholes-and-dilapidated-condition-of-the-roads-narnol-news-c-200-1-bgh1005-120162-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: प्रदर्शन के तुरंत बाद गड्ढे भरे, बदहाल सड़कों पर फूटा सेक्टर वासियों का गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: प्रदर्शन के तुरंत बाद गड्ढे भरे, बदहाल सड़कों पर फूटा सेक्टर वासियों का गुस्सा
विज्ञापन
फोटो-54: बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते सेक्टर छह के लोग। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर के सेक्टर-6 में लंबे समय से बदहाल पड़ी सड़कों से परेशान सेक्टर वासियों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। टूटी-फूटी और जर्जर सड़कों के विरोध में पार्षद सत्यप्रकाश छिक्कारा और पार्षद बिजेंद्र दलाल के नेतृत्व में सेक्टर वासियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के तुरंत बाद नगर परिषद अधिकारियों ने गड्ढों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सेक्टर-6 की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिनसे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर परिषद के एमई नवीन देशवाल और जेई आकाश मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों के साथ सेक्टर-6 की सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-6 की सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 11 करोड़ का एस्टीमेट तैयार कर उच्च अधिकारियों को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।
मंजूरी मिलते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा और पार्षद बिजेंद्र दलाल ने मांग की कि सेक्टर-6 की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए।
पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि आगे भी लापरवाही बरती गई तो मुख्यमंत्री से मिलकर संबंधित अधिकारियों की नामजद शिकायत की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान जयपाल सांगवान, यशबीर जून, हरकिशन दहिया, हवा सिंह जून, हरकिशन धनखड़, समुंद्र कादियान, भजन सिंह, राज सिंह दलाल आदि सेक्टर वासी मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रदर्शन के तुरंत बाद नगर परिषद अधिकारियों ने गड्ढों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सेक्टर-6 की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिनसे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर परिषद के एमई नवीन देशवाल और जेई आकाश मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों के साथ सेक्टर-6 की सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-6 की सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए 11 करोड़ का एस्टीमेट तैयार कर उच्च अधिकारियों को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।
मंजूरी मिलते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा और पार्षद बिजेंद्र दलाल ने मांग की कि सेक्टर-6 की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए।
पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि आगे भी लापरवाही बरती गई तो मुख्यमंत्री से मिलकर संबंधित अधिकारियों की नामजद शिकायत की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान जयपाल सांगवान, यशबीर जून, हरकिशन दहिया, हवा सिंह जून, हरकिशन धनखड़, समुंद्र कादियान, भजन सिंह, राज सिंह दलाल आदि सेक्टर वासी मौजूद रहे।

फोटो-54: बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते सेक्टर छह के लोग। संवाद

फोटो-54: बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते सेक्टर छह के लोग। संवाद