{"_id":"68c5d3411e4db85bbd0db7dc","slug":"mahendragarhs-anil-will-make-a-documentary-film-for-haryana-police-narnol-news-c-203-1-mgh1004-120094-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणा पुलिस के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएंगे महेंद्रगढ़ के अनिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: हरियाणा पुलिस के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएंगे महेंद्रगढ़ के अनिल
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन

फोटो संख्या:63- अनिल कौशिक--स्रोत-- स्वयं
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। हरियाणा पुलिस के लिए नशे के विरुद्ध डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण महेंद्रगढ़ के टीवी एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल कौशिक करेंगे।
हरियाणा पुलिस के डीजीपी एनसीबी ओपी सिंह ने अनिल कौशिक को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। फिल्म में अधिकांश महेंद्रगढ़ के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। एनसीबी हरियाणा के लिए भारत प्रसिद्ध लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन के निर्माण का निर्देशन भी अनिल कौशिक द्वारा किया गया है।
बता दें कि कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से से सम्मानित अनिल कौशिक ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक एवं राज्य की युवा गतिविधियों के नोडल अधिकारी के पद पर रहते हुए प्रदेश के रंगमंच एवं संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। अनिल कौशिक स्वयं धारावाहिक टीपू सुल्तान, मिस्टर सीएम जैसे चर्चित धारावाहिकों में काम करने के साथ-साथ टेलीफिल्मों के निर्माण एवं अभिनय में योगदान दिया है।
अनिल कौशिक खेल विभाग की महत्वपूर्ण योजना स्पेट पर भी वर्ष 2012 में टेलीफिल्म डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कर चुके हैं। अनिल कौशिक ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए शीघ्र ही मुंबई में वीओ ऑडिशन किया जाएगा।

Trending Videos
हरियाणा पुलिस के डीजीपी एनसीबी ओपी सिंह ने अनिल कौशिक को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। फिल्म में अधिकांश महेंद्रगढ़ के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। एनसीबी हरियाणा के लिए भारत प्रसिद्ध लाइट एंड साउंड शो राम गुरुकुल गमन के निर्माण का निर्देशन भी अनिल कौशिक द्वारा किया गया है।
बता दें कि कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से से सम्मानित अनिल कौशिक ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक एवं राज्य की युवा गतिविधियों के नोडल अधिकारी के पद पर रहते हुए प्रदेश के रंगमंच एवं संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। अनिल कौशिक स्वयं धारावाहिक टीपू सुल्तान, मिस्टर सीएम जैसे चर्चित धारावाहिकों में काम करने के साथ-साथ टेलीफिल्मों के निर्माण एवं अभिनय में योगदान दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनिल कौशिक खेल विभाग की महत्वपूर्ण योजना स्पेट पर भी वर्ष 2012 में टेलीफिल्म डॉक्यूमेंट्री का निर्माण कर चुके हैं। अनिल कौशिक ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए शीघ्र ही मुंबई में वीओ ऑडिशन किया जाएगा।