{"_id":"69616ae4ca1ab1b65b0af74c","slug":"plans-are-underway-to-build-an-old-age-home-and-a-womens-hostel-in-bahadurgarh-dc-narnol-news-c-195-1-nnl1001-130408-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में वृद्धाश्रम और महिला हॉस्टल बनाने की योजना : डीसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ में वृद्धाश्रम और महिला हॉस्टल बनाने की योजना : डीसी
विज्ञापन
09jjrp08- पत्रकारों से बातचीत करते उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि बहादुरगढ़ में रेडक्रॉस की लगभग छह एकड़ की जमीन है जिस पर वृद्धाश्रम और वर्किंग महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने की योजना है। सीसीटीवी को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार पी भी उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि शहरों के सुंदरीकरण की बात हो या फिर खेल स्टेडियमों के जीर्णोद्धार की, सभी विभागों के सहयोग से विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
शहर में गलियों के पुर्ननिर्माण, चौराहों का सुंदरीकरण को लेकर शहरी स्थानीय विभाग द्वारा प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है। शहर की वीरान दीवारों को देश भक्ति व स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी पेंटिंग से सजाया जा रहा है।
आवारा पशुओं की स्थिति पर चर्चा करते डीसी ने कहा कि खुले में घूम रहे पशुओं की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर गोशाला प्रबंधकों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने मत्स्य पालन पर जोर देते हुए कहा कि जिला राजधानी दिल्ली से सटा है ऐसे में मछली की डिमांड बढ़ने से यहां मछली पालन की संभावनाएं हैं।
डीसी ने कहा कि जिला के सभी खेल स्टेडियमों का निरीक्षण कर सुविधाओं की जांच की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चौकसे आईएएस, एसडीएम बादली डाॅ. रमन गुप्ता, सीटीएम नमिता कुमारी, डीआईपीआरओ सतीश कुमार मौजूद रहे।
Trending Videos
डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार पी भी उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि शहरों के सुंदरीकरण की बात हो या फिर खेल स्टेडियमों के जीर्णोद्धार की, सभी विभागों के सहयोग से विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में गलियों के पुर्ननिर्माण, चौराहों का सुंदरीकरण को लेकर शहरी स्थानीय विभाग द्वारा प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है। शहर की वीरान दीवारों को देश भक्ति व स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी पेंटिंग से सजाया जा रहा है।
आवारा पशुओं की स्थिति पर चर्चा करते डीसी ने कहा कि खुले में घूम रहे पशुओं की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर गोशाला प्रबंधकों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने मत्स्य पालन पर जोर देते हुए कहा कि जिला राजधानी दिल्ली से सटा है ऐसे में मछली की डिमांड बढ़ने से यहां मछली पालन की संभावनाएं हैं।
डीसी ने कहा कि जिला के सभी खेल स्टेडियमों का निरीक्षण कर सुविधाओं की जांच की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चौकसे आईएएस, एसडीएम बादली डाॅ. रमन गुप्ता, सीटीएम नमिता कुमारी, डीआईपीआरओ सतीश कुमार मौजूद रहे।