{"_id":"68c70cc3d787ee0865001a54","slug":"selection-for-district-level-junior-athletic-competition-narnol-news-c-196-1-nnl1004-129705-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन

फोटो 16जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी।संवाद
विज्ञापन
मंडी अटेली। मॉडल संस्कृति स्कूल के खेल मैदान में जिलास्तरीय जूनियर एथलेटिक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी शामिल रहे।
प्रतियोगिता में एथलेटिक की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 और अंडर-20 आयु वर्ग शामिल रहे। विजेता खिलाड़ियों में अमन (400 मीटर दौड़), अनिकेत (600 मीटर दौड़), सौरव (जैवलिन थ्रो), मयंक (शॉट पुट), कोमल एवं सुमित (ट्रायथलॉन-बी), मानवी एवं अयान (ट्रायथलॉन-ए), मनीष (1000 मीटर दौड़), किरण (5000 मीटर दौड़), गर्वित (पेंटाथलोन), जन्नत (ऊंची कूद), सिमरन एवं केशव (60 मीटर दौड़), यतिन (110 मीटर बाधा दौड़) तथा प्रिया एवं विनय (वाॅक) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता अटेली खेल संघर्ष समिति और रेजांगला स्पोर्ट्स अकादमी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से ललित डाबड़, विक्रम डीपी, मुकेश कुमार, कोच सूरत, राम शरण, अनिल, नीलम, तेज प्रकाश, रामनिवास पीटीआई, हरीश यादव, पवन कोच एवं टिंकू कोच उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले की बेहतरीन एथलेटिक प्रतिभाओं की खोज एवं चयन कर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था।

Trending Videos
प्रतियोगिता में एथलेटिक की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 और अंडर-20 आयु वर्ग शामिल रहे। विजेता खिलाड़ियों में अमन (400 मीटर दौड़), अनिकेत (600 मीटर दौड़), सौरव (जैवलिन थ्रो), मयंक (शॉट पुट), कोमल एवं सुमित (ट्रायथलॉन-बी), मानवी एवं अयान (ट्रायथलॉन-ए), मनीष (1000 मीटर दौड़), किरण (5000 मीटर दौड़), गर्वित (पेंटाथलोन), जन्नत (ऊंची कूद), सिमरन एवं केशव (60 मीटर दौड़), यतिन (110 मीटर बाधा दौड़) तथा प्रिया एवं विनय (वाॅक) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता अटेली खेल संघर्ष समिति और रेजांगला स्पोर्ट्स अकादमी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से ललित डाबड़, विक्रम डीपी, मुकेश कुमार, कोच सूरत, राम शरण, अनिल, नीलम, तेज प्रकाश, रामनिवास पीटीआई, हरीश यादव, पवन कोच एवं टिंकू कोच उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले की बेहतरीन एथलेटिक प्रतिभाओं की खोज एवं चयन कर उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना था।