{"_id":"69616bc6b82070dc860ef3f4","slug":"strict-action-taken-over-outstanding-property-tax-one-building-sealed-and-five-owners-paid-15-lakh-on-the-spot-narnol-news-c-200-1-bgh1005-120163-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पर सख्ती, एक भवन सील, 5 ने मौके पर जमा कराए 15 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पर सख्ती, एक भवन सील, 5 ने मौके पर जमा कराए 15 लाख
विज्ञापन
फोटो-52: बहादुरगढ़ में एक भवन को सील करने पहुंचे अधिकारियों से बातचीत करते भवन मालिक। स्त्रोत नग
विज्ञापन
बहादुरगढ़। प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को छह भवनों को चिह्नित कर कार्रवाई की। इसमें पांच भवन मालिकों ने मौके पर ही टैक्स जमा कराते हुए 15 लाख रुपये का भुगतान किया। वहीं दिल्ली रोहतक रोड पर यस बैंक के पास स्थित भवन को सील किया गया है।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर बार-बार नोटिस जारी किए जा रहे थे लेकिन इसके बावजूद कई भवन मालिकों ने टैक्स जमा नहीं कराया। इसी को देखते हुए सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गई।
शुक्रवार को उनके नेतृत्व में सचिव प्रवीण कुमार, एमई नवीन देशवाल, बीआई विवेक जैन, भू अधिकारी नीरज शर्मा आदि की टीम निर्धारित सूची के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंची और बकायेदार भवनों पर कार्रवाई की। इनमें एमआईई एरिया, रोहतक दिल्ली रोड, एचएसआईआईडीसी एरिया शामिल हैं।
ईओ अरुण नांदल ने स्पष्ट किया है कि जिन भवन मालिकों ने अब तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया है वे जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान कर दें। अन्यथा आने वाले दिनों में सीलिंग की कार्रवाई और तेज की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए परिषद ने 11 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी का लक्ष्य रखा था लेकिन अब तक केवल करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की ही वसूली हो सकी है। शहर में कुल 85 हजार के करीब प्रॉपर्टी आईडी हैं।
Trending Videos
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर बार-बार नोटिस जारी किए जा रहे थे लेकिन इसके बावजूद कई भवन मालिकों ने टैक्स जमा नहीं कराया। इसी को देखते हुए सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार को उनके नेतृत्व में सचिव प्रवीण कुमार, एमई नवीन देशवाल, बीआई विवेक जैन, भू अधिकारी नीरज शर्मा आदि की टीम निर्धारित सूची के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंची और बकायेदार भवनों पर कार्रवाई की। इनमें एमआईई एरिया, रोहतक दिल्ली रोड, एचएसआईआईडीसी एरिया शामिल हैं।
ईओ अरुण नांदल ने स्पष्ट किया है कि जिन भवन मालिकों ने अब तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया है वे जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान कर दें। अन्यथा आने वाले दिनों में सीलिंग की कार्रवाई और तेज की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए परिषद ने 11 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी का लक्ष्य रखा था लेकिन अब तक केवल करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की ही वसूली हो सकी है। शहर में कुल 85 हजार के करीब प्रॉपर्टी आईडी हैं।

फोटो-52: बहादुरगढ़ में एक भवन को सील करने पहुंचे अधिकारियों से बातचीत करते भवन मालिक। स्त्रोत नग