{"_id":"686ac10d2f982ba7ba0c7fd8","slug":"the-first-admission-list-for-postgraduate-admission-will-be-released-today-narnol-news-c-203-1-mgh1004-118297-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए पहली दाखिला सूची आज जारी होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए पहली दाखिला सूची आज जारी होगी
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन

फोटो संख्या51- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़--स्रोत- हकेंवि
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए श्रेणीवार पहली दाखिला सूची सोमवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
पहली लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 9 जुलाई तक फीस भुगतान कर दाखिला ले सकेंगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षाएं 14 जुलाई 2025 से शुरू होंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया का संयोजन कर रहे डाॅ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि सीयूईटी (पीजी) 2025 के अंतर्गत जारी दाखिला प्रक्रिया में विश्वविद्यालय में 42 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में उपलब्ध 1447 सीटों पर दाखिले के लिए सोमवार को श्रेणीवार सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि काउंसिलिंग की यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी।
हकेंवि में दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सीटें रिक्त रहने की स्थिति में दूसरी काउंसिलिंग 11 जुलाई और तीसरी काउंसिलिंग 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से नए सत्र के अंतर्गत कक्षाओं की शुरुआत 14 जुलाई से होगी।
विज्ञापन

Trending Videos
पहली लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 9 जुलाई तक फीस भुगतान कर दाखिला ले सकेंगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षाएं 14 जुलाई 2025 से शुरू होंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की सीयूईटी की प्रवेश प्रक्रिया का संयोजन कर रहे डाॅ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि सीयूईटी (पीजी) 2025 के अंतर्गत जारी दाखिला प्रक्रिया में विश्वविद्यालय में 42 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में उपलब्ध 1447 सीटों पर दाखिले के लिए सोमवार को श्रेणीवार सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि काउंसिलिंग की यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी।
हकेंवि में दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सीटें रिक्त रहने की स्थिति में दूसरी काउंसिलिंग 11 जुलाई और तीसरी काउंसिलिंग 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से नए सत्र के अंतर्गत कक्षाओं की शुरुआत 14 जुलाई से होगी।