{"_id":"6973be4d6534bb42fe0529ad","slug":"the-full-dress-rehearsal-for-the-republic-day-celebrations-is-today-narnol-news-c-196-1-nnl1004-135232-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज
विज्ञापन
विज्ञापन
नारनौल। स्थानीय आईटीआई मैदान में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके लिए 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।
अंतिम अभ्यास में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा वे मार्च पास्ट की सलामी लेंगे व परेड का निरीक्षण भी करेंगे।
एसडीएम अनिरुद्ध यादव ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान ठीक उसी प्रकार के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस की टुकड़ियों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा। जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की सांस्कृतिक टीमों का ओर से देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली विकासपरक झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से हरियाणा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, डिजिटल सेवाओं और सामाजिक सुधारों को प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।
Trending Videos
अंतिम अभ्यास में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा वे मार्च पास्ट की सलामी लेंगे व परेड का निरीक्षण भी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम अनिरुद्ध यादव ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान ठीक उसी प्रकार के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस की टुकड़ियों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा। जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की सांस्कृतिक टीमों का ओर से देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली विकासपरक झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से हरियाणा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, डिजिटल सेवाओं और सामाजिक सुधारों को प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।