{"_id":"686ac3b259aa0789a10340f4","slug":"work-of-33-kv-power-substation-completed-narnol-news-c-203-1-sroh1010-118302-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का काम पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का काम पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन

फोटो संख्या:61- गांव देवास में तैयार विद्युत सब स्टेशन में रखा सामान--स्रोत- ग्रामीण
महेंद्रगढ़। गांव देवास में करीब चार करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी विद्युत सब स्टेशन का काम पूरा हो चुका है। अब बिजली निगम को विद्युत सब स्टेशन हैंडओवर होते ही 11 गावों को बिजली के अघोषित कटों से राहत मिल जाएगी।
वहीं बवानियां सब स्टेशन का लोड भी कम हो जाएगा। देवास स्थित जलघर को बिजली उपलब्ध हाेने से जलघर में बार-बार बिजली से संबंधित आ रही समस्या का स्थायी समाधान मिल जाएगा। देवास गांव में साढ़े चार एकड़ में 33 केवी सब स्टेशन बनाया गया। इसका 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 152-डी ग्रीन कॉरिडोर के नजदीक से बिजली लाइन डालने कार्य किया जाएगा। अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि डेढ़ दशक से विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग चली आ रही थी। मुख्य कारण देवास व आसपास के गांव ही नहीं बवानियां विद्युत सब डिविजन से जुड़े सभी गांव लंबे समय से बिजली की समस्या झेलते आ रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
वहीं बवानियां सब स्टेशन का लोड भी कम हो जाएगा। देवास स्थित जलघर को बिजली उपलब्ध हाेने से जलघर में बार-बार बिजली से संबंधित आ रही समस्या का स्थायी समाधान मिल जाएगा। देवास गांव में साढ़े चार एकड़ में 33 केवी सब स्टेशन बनाया गया। इसका 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 152-डी ग्रीन कॉरिडोर के नजदीक से बिजली लाइन डालने कार्य किया जाएगा। अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि डेढ़ दशक से विद्युत सब स्टेशन बनाने की मांग चली आ रही थी। मुख्य कारण देवास व आसपास के गांव ही नहीं बवानियां विद्युत सब डिविजन से जुड़े सभी गांव लंबे समय से बिजली की समस्या झेलते आ रहे हैं।